शोभना शर्मा । दिल्ली में हुए हादसे में जहाँ एक शिक्षण संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों श्रेया यादव (यूपी), तान्या सोनी (तेलगांना), नीविन डाल्विन (केरल) की मौत हो गई है। सेल्सियस इस कठिन समय में मृतक छात्रों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है तथा दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है। इंस्टीट्यूट् के निदेशक डॉ. अभिमन्यु कुमावत सर ने बताया कि युवा सपना पूरा करने के लिए दिल्ली आता है और ऐसा हादसा बहुत ही दुखदायी है। इस कठिन समय में सेल्सियस संस्थान द्वारा मृतक छात्रों के परिवारों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
डॉ कुमावत ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए संस्थानों में सुरक्षा के उपायों को और मजबूत किया जाना चाहिए। प्रेंस सम्मेलन में संस्थान के निदेशक विकास कुमावत व डॉ. हिमाशु ओझा मौजूद थे।