मनीषा शर्मा। छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने अनूपगढ़ के व्यापारी गौरव गोदारा के घर पर छापेमारी की। गौरव, छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी समीर बिश्नोई के रिश्तेदार हैं, जो आय से अधिक संपत्ति के मामले में संदेह के घेरे में हैं। यह छापेमारी शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हुई और दोपहर तक चली। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
समीर बिश्नोई, रानू साहू, और सौम्या चौरसिया के खिलाफ भी आय से अधिक संपत्ति के मामले दर्ज हैं और तीनों फिलहाल कोयला लेवी मामले में जेल में हैं। इस छापेमारी के दौरान एसीबी टीम ने घर को पूरी तरह से बंद कर तलाशी ली। 2020 में समीर बिश्नोई के खिलाफ ED ने कार्रवाई की थी, जिसमें 47 लाख रुपए कैश और 2 करोड़ रुपए के गहने बरामद किए गए थे।