शोभना शर्मा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट की प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में शामिल होते हुए बजट में जोधपुर की अनदेखी पर हैरानी जताई। उन्होंने बताया कि जब वे बजट तैयार कर रहे थे, तो उन्हें लगा कि जोधपुर को ज्यादा देने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन सुझाव और शिकायतों ने उन्हें चौंका दिया।
सीएम ने रविवार को जयपुर से जोधपुर का सफर इंटरसिटी ट्रेन में चेयर कार से किया और सफर के दौरान जनसुनवाई भी की। उन्होंने विभिन्न कोचों में यात्रियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और सरकार के कार्यों पर फीडबैक लिया।
सुबह 6 बजे जयपुर से निकले मुख्यमंत्री का फुलेरा, नावां, मकराना और अन्य स्टेशनों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जोधपुर स्टेशन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने उनका स्वागत किया।
जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में सीएम ने बजट और विकास योजनाओं पर चर्चा की और जोधपुर की समस्याओं पर ध्यान न देने के लिए निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बजट के दौरान उन्हें जोधपुर की वास्तविक समस्याओं का अंदाजा हुआ, जिन्हें जल्द ही सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।