latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा: युवाओं की तरक्की से बनेगा समृद्ध समाज

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा: युवाओं की तरक्की से बनेगा समृद्ध समाज

मनीषा शर्मा।    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि होनहार प्रतिभाएं अपनी मेहनत और लगन से समाज एवं देश का नाम रोशन करती हैं। ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सम्मान करने से उन्हें प्रोत्साहन मिलता है और अन्य लोग भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रेरित होते हैं। रविवार को जयपुर की बस्सी तहसील के बेनाड़ा धाम में अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा जयपुर द्वारा आयोजित सामूहिक गोठ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में उन्होंने यह बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए आवश्यक है कि हम जातिगत भेदभाव से ऊपर उठें और जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने आपसी भाईचारे और सर्व समाज को साथ लेकर चलने के महत्व पर जोर दिया, जिससे एक विकसित राजस्थान का निर्माण किया जा सके।

शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए की जा रही पहलों की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में मैरिट में आने वाले मेधावी छात्रों को तीन साल तक की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ टेबलेट मुफ्त दिए जा रहे हैं। साथ ही, प्रदेश के सभी संभागों में राजस्थान फिनिशिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे 11वीं और 12वीं के छात्रों को कॉर्पोरेट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा।

इसके अलावा, राज्य में 20 नए आईटीआई और 10 पॉलीटेक्निक कॉलेज खोले जाएंगे। उन्होंने “स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर अकादमिक एक्सीलेंस” योजना का उल्लेख किया, जिसके तहत राज्य सरकार विद्यार्थियों की देश-विदेश में उच्च शिक्षा का खर्च वहन करेगी।

मुख्यमंत्री ने कौशल विकास के लिए स्टेट स्किल पॉलिसी का जिक्र करते हुए बताया कि आगामी दो वर्षों में लगभग 1.5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही, अटल इनोवेशन स्टूडियो की स्थापना से रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अगले 5 वर्षों में सरकारी और निजी क्षेत्र में 10 लाख रोजगार उपलब्ध कराए जाएं।

समारोह में  शर्मा ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षा दिलाकर कला, विज्ञान, खेल और तकनीकी जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ाएं और उन्हें बुजुर्गों की सेवा के संस्कार भी दें। उन्होंने कहा कि युवाओं के पास तरक्की के अनगिनत अवसर हैं, जिनका उन्हें सही उपयोग करना चाहिए।

समारोह में अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा जयपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधीचन्द शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण कांजला और महासभा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading