latest-newsदेशराजस्थान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय बजट 2024-25 का स्वागत किया, भारत के विकास का रोडमैप बताया

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय बजट 2024-25 का स्वागत किया, भारत के विकास का रोडमैप बताया

मनीषा शर्मा । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय बजट 2024-25 का स्वागत करते हुए इसे भारत के विकास का प्रभावी रोडमैप बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश यह बजट कृषि, रोजगार, सामाजिक न्याय, नवाचार, ऊर्जा, सुरक्षा, और बुनियादी ढांचे जैसी 9 प्राथमिकताओं पर केंद्रित है। यह बजट भारत को विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर करेगा और 140 करोड़ देशवासियों तथा 8 करोड़ राजस्थानियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करेगा।

मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस क्रांतिकारी और ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीब, युवा, महिला, किसान सहित सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी कदम उठाए गए हैं, जिससे प्रत्येक भारतीय के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। बजट में गरीबों को संबल, मध्यम वर्ग को मजबूत, और देश की अर्थव्यवस्था को तेजी से विकसित करने का मंत्र दिया गया है।

शर्मा ने कहा कि बजट में युवाओं को रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये, महिला सशक्तीकरण के लिए 3 लाख करोड़ रुपये, कृषि क्षेत्र के लिए 1 लाख 52 हजार करोड़ रुपये और ग्रामीण विकास के लिए 2 लाख 66 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, मजबूत आधारभूत ढांचे के विकास के लिए जीडीपी का 3.4 प्रतिशत प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कल्याणकारी बजट में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 3 करोड़ गरीबों और मध्यम वर्ग के घर के सपने को साकार करने के उपाय किए गए हैं। नई कर प्रणाली के अंतर्गत आयकर में छूट, मानक कटौती की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये करने जैसे प्रावधान मध्यम वर्ग और वेतनभोगियों को बड़ी राहत प्रदान करेंगे।

शर्मा ने कहा कि सीमा शुल्क की दरों में कमी से कैंसर की दवाइयों, मोबाइल फोन, सोलर सैल और पैनलों की लागत में कमी आएगी। केंद्रीय बजट की इन सभी घोषणाओं से राजस्थान के विकास को मजबूती मिलेगी और विकसित भारत-विकसित राजस्थान का लक्ष्य प्राप्त होगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading