शोभना शर्मा। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि वह जहां भी जाते हैं, हारकर लौटते हैं।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की हार का जिक्र करते हुए कहा कि उपचुनाव में डोटासरा ने गमछा लहराकर चुनावी माहौल बनाने की कोशिश की, लेकिन जनता ने उन्हें आइना दिखा दिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “उपचुनाव में यह बड़ा गमछा हिला रहे थे। वहां मोरिया किसका बोला? कितनी बार बोला? एक जिले का नहीं, बल्कि छह संभागों का चुनाव था, लेकिन जनता ने इन्हें नकार दिया। हरियाणा में भी इनकी हार हुई और अब दिल्ली के नतीजे भी देख लीजिएगा।”
डोटासरा पर दलित नेता प्रतिपक्ष को दबाने का आरोप
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सदन में यह आरोप भी लगाया कि गोविंद सिंह डोटासरा ने दलित नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को बोलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दलितों से ज्यादा अपनी राजनीति की चिंता है, इसलिए डोटासरा ने टीकाराम जूली को साइडलाइन कर दिया। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “जिनके काले कारनामे होते हैं, वे कभी सामने नहीं आ सकते।”
विपक्ष पर तीखा हमला – ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’
विधानसभा में विपक्ष के रवैये पर भी मुख्यमंत्री ने तंज कसा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से बौखलाया हुआ है और उनका रवैया “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे” जैसा हो गया है। उन्होंने कहा, “जब किसी के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं होता, तो वह सिर्फ दिखावे के लिए हंगामा करता है। कांग्रेस भी यही कर रही है।”
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे 2180 करोड़ रुपये की देनदारियां छोड़कर गई थी, जिसका भुगतान करने की जिम्मेदारी वर्तमान सरकार को उठानी पड़ी। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने अब तक 4000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान पंचायती राज संस्थाओं को कर दिया है।
रिफाइनरी को लेकर बड़ा ऐलान
विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह भी ऐलान किया कि राजस्थान में चल रही रिफाइनरी परियोजना को वर्ष 2025 में ही पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने इस परियोजना को लटकाकर रखा था, लेकिन उनकी सरकार इसे तय समय पर पूरा करके जनता को समर्पित करेगी।
राजनीतिक असर और भविष्य की रणनीति
सीएम भजनलाल शर्मा के इस बयान से स्पष्ट है कि भाजपा कांग्रेस पर लगातार हमलावर बनी रहेगी और डोटासरा को निशाने पर रखेगी। वहीं, कांग्रेस भी इसे भाजपा के खिलाफ मुद्दा बनाने की कोशिश करेगी। विधानसभा में इस तरह की बयानबाजी से साफ है कि आगामी चुनावों में यह मुद्दे एक बार फिर उठाए जाएंगे।