latest-newsक्राइमजयपुरराजनीतिराजस्थान

सीएम भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, 4 आरोपी गिरफ्तार

सीएम भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, 4 आरोपी गिरफ्तार

मनीषा शर्मा।  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले चार आरोपियों को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये चारों आरोपी दौसा जेल में बंद थे और वहीं से उन्होंने धमकी भरा कॉल किया था। जयपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और दो दिन की रिमांड पर लिया। इस मामले में विधायकपुरी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

विधायकपुरी थाना प्रभारी (SHO) बनवारी लाल मीना के अनुसार, आरोपियों की पहचान रिंकू उर्फ रण्डवा (28) पुत्र पप्पूराम निवासी हरसौरा (अलवर), शहजाद खान उर्फ साजिद (28) पुत्र सलीम खान निवासी उन्नाव (उत्तर प्रदेश) हाल संजय नगर-ई (झोटवाड़ा), जयनारायण (32) पुत्र हरसहाय मीणा निवासी सदर (दौसा) और राकेश जोशी (45) पुत्र दुर्गाप्रसाद जोशी निवासी सदर (दौसा) के रूप में हुई है।

जेल में बंद आरोपी ने फोन कर दी थी धमकी

इस घटना का खुलासा तब हुआ जब जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक फोन कॉल आया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई। कॉलर ने दो बार फोन कर कहा कि “आज रात 12 बजे से पहले मार दूंगा।” इस कॉल से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत मामले की जांच शुरू की गई।

1500 रुपये में जेल में पहुंचा सिम कार्ड

जांच में सामने आया कि धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल सिम 1500 रुपये में खरीदा गया था। आरोपी जयनारायण ने अपने नाम पर यह सिम खरीदा और इसे जेल में बंद रिंकू उर्फ रण्डवा तक पहुंचाने का जिम्मा राकेश जोशी को सौंपा गया। कंपाउंडर के रूप में काम करने वाले राकेश जोशी ने 1500 रुपये लेकर यह सिम जेल के अंदर रिंकू को पहुंचाया

मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मिली इस धमकी के बाद राजस्थान सरकार और पुलिस विभाग सतर्क हो गए हैं। उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए सख्ती से जांच की जा रही है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि जेल में बंद अपराधियों के पास मोबाइल और सिमकार्ड आखिर कैसे पहुंचे।

पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी

जयपुर पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन की रिमांड पर लिया है, ताकि इस मामले की गहराई से जांच की जा सके। पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसमें कोई बड़ा गिरोह तो शामिल नहीं है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading