मनीषा शर्मा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा में राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार जुलाई तक 1 लाख सरकारी नौकरियां देगी। उन्होंने विपक्ष से कहा कि “डायरी-पेन लेकर बैठो और गिनती करते जाओ।” इस कार्यक्रम में जयपुर ब्लास्ट पीड़ित परिवार की बेटी को भी सरकारी नौकरी दी गई।
अब तक 67 हजार सरकारी नौकरियां दी गईं
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 67 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं और आगामी महीनों में इस संख्या को 1 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है। सीएम ने बताया कि अब तक 16 नीतियां बनाई गई हैं और 53 हजार से अधिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में अब तक हुए सभी परीक्षाएं बिना किसी पेपर लीक के संपन्न हुई हैं।
जयपुर ब्लास्ट पीड़ित परिवार की बेटी को मिला नियुक्ति पत्र
कार्यक्रम में जयपुर ब्लास्ट (13 मई 2008) में अपनी मां को खो चुकी अनाक्षी को सरकारी नौकरी मिली। अनाक्षी ने बताया कि उनकी मां का निधन उस समय हुआ था जब वह केवल 6 साल की थीं। वह 2022 से अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्रयास कर रही थीं, और अब उन्हें जयपुर कलेक्ट्रेट में जूनियर असिस्टेंट पद पर नियुक्ति मिली है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ “गरीबी हटाओ” का नारा दिया, लेकिन गरीबों की परवाह कभी नहीं की। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही गरीबों की वास्तविक चिंता की गई है। उन्होंने विपक्ष से कहा कि वे सरकार के कामों को गिनते जाएं और नोट करें कि उनकी सरकार कितनी तेजी से युवाओं को रोजगार देने में जुटी है।
स्पीकर ओम बिरला बोले- कोटा है ‘छोटी काशी’
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा को ‘छोटी काशी’ बताते हुए कहा कि यहां देशभर के युवा पढ़ाई करने आते हैं और आगे चलकर राष्ट्र का नेतृत्व करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाड़ौती क्षेत्र को लेकर नई दृष्टि प्रस्तुत की है और सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने नौकरी पाने वालों से किया संवाद
सीएम ने इस कार्यक्रम में 7,800 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। साथ ही उन्होंने बालोतरा, दौसा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और जैसलमेर सहित विभिन्न जिलों के अभ्यर्थियों से ऑनलाइन संवाद किया। इसके अलावा, उन्होंने शिक्षित राजस्थान अभियान की शुरुआत की और इसकी पुस्तिका का विमोचन किया। सीएम ने AI एक्ट, विद्यार्थी उपस्थिति ऐप, ऑन-डिमांड परीक्षा (ओपन स्कूल), स्किल नीति और युवा नीति का भी अनावरण किया।
कोटा की मशहूर कचौरी का स्वाद चखा
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, स्पीकर ओम बिरला और अन्य नेताओं ने कोटा की प्रसिद्ध कचौरी का आनंद लिया। वे अचानक महावीर नगर इलाके में स्थित एक कचौरी की दुकान पर पहुंचे और वहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा। इससे पहले वे पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के घर गए और उनके दिवंगत भतीजे को श्रद्धांजलि अर्पित की।