मनीषा शर्मा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में मीराबाई की 502वीं जन्म जयंती के मौके पर आयोजित वर्चुअल समारोह में राज्य के विकास के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बिजली और पानी को इस साल का प्रमुख एजेंडा बनाया है। मुख्यमंत्री ने भगवान इंद्र की कृपा का उल्लेख करते हुए कहा कि पूरे राजस्थान में हो रही अच्छी बारिश से किसानों को लाभ मिलेगा और अच्छी फसल की उम्मीद है।
सीएम शर्मा ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के प्राचीन गौरव को लौटाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, और उज्जैन में महाकाल मंदिर जैसे सांस्कृतिक केंद्रों के उत्थान के काम किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने खाटू श्याम मंदिर के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए के बजट की भी घोषणा की। इसके साथ ही राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंदिरों और धार्मिक स्थलों के विकास कार्य करवाने की बात कही। सीएम ने मीराबाई की भक्ति और ब्रज भूमि से अपने जुड़ाव का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मीराबाई की भक्ति और उनकी रचनाएं आज भी जन-जन के बीच लोकप्रिय हैं।