मनीषा शर्मा। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट 2024 को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा इन दिनों जर्मनी और यूके के दौरे पर हैं। इस दौरे का उद्देश्य राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देना और वैश्विक स्तर पर राज्य की संभावनाओं को उजागर करना है।
लंदन में सीएम का इंटरव्यू: राइजिंग राजस्थान की जरूरत
लंदन में एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, “राजस्थान का युवा प्रतिभाशाली है, और हमें उसे उसके टैलेंट के अनुसार रोजगार देना चाहिए। राइजिंग राजस्थान हमारे राज्य के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने आगे कहा, “हमने अपने सरकार के पहले साल में ही राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट आयोजित करने का फैसला किया है। यह हमारे लॉन्ग-टर्म विजन का हिस्सा है, जो हमें राज्य के विकास के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा।”
वैश्विक सहयोग पर जोर
सीएम शर्मा ने कहा, “हमें दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी और यूके से अच्छा सहयोग मिल रहा है। हमें विश्वास है कि राजस्थान जल्द ही विकसित राजस्थान बनेगा।” उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान समिट में इन देशों के निवेशकों का योगदान राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा।
राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने राजस्थान में माइनिंग, मिनरल्स, पैट्रोमैक्स, पर्यटन, एग्रीकल्चर, शिक्षा, और चिकित्सा क्षेत्रों में निवेश की असीम संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “राजस्थान की भूमि निवेशकों के लिए उपजाऊ है। जर्मनी के कई उद्योग पहले से ही यहां स्थापित हैं, और हमें उम्मीद है कि यूके से भी निवेशक आगे आएंगे।”
जर्मनी और यूके दौरे की उपलब्धियां
सीएम शर्मा जर्मनी के बाद गुरुवार को लंदन पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रिटेन सरकार की मंत्री (इंडो-पैसिफिक क्षेत्र) कैथरीन वेस्ट के साथ मुलाकात की। उन्होंने ब्रिटेन के पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर स्थित संसद का भी दौरा किया और भारतीय मूल के सांसदों के साथ बैठकों में हिस्सा लिया। इन बैठकों में उन्होंने राजस्थान में निवेश के लिए ब्रिटेन सरकार से सहयोग की अपील की और 9-11 दिसंबर 2024 को जयपुर में होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेने के लिए उन्हें आमंत्रित किया।
ब्रिटेन में निवेशकों से मुलाकातें
लंदन दौरे के दौरान सीएम शर्मा लगातार उद्योगपतियों से मिल रहे हैं और निवेश को लेकर संभावनाएं तलाश रहे हैं। उन्होंने बताया कि जर्मनी और यूके के निवेशक राजस्थान की विकास यात्रा में अहम भूमिका निभा सकते हैं। आने वाले दो दिनों में सीएम की कई और महत्वपूर्ण बैठकें भी प्रस्तावित हैं, जिनमें निवेश को लेकर बातचीत की जाएगी।
समिट के लिए वैश्विक निवेशकों का निमंत्रण
सीएम शर्मा ने अपनी बातचीत में यह भी स्पष्ट किया कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्देश्य राज्य की वैश्विक पहचान को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार निवेश के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और यह समिट उन प्रयासों का हिस्सा है।