latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

“निवेश बोरी में भरकर नहीं लाते, 15 लाख करोड़ के एमओयू किए”: सीएम

“निवेश बोरी में भरकर नहीं लाते, 15 लाख करोड़ के एमओयू किए”: सीएम

मनीषा शर्मा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर के रामलीला मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि विदेशी दौरे से निवेश बोरी में भरकर नहीं लाए जाते। उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुन रहा था। वह कह रहे थे कि मुख्यमंत्री विदेश गए थे और एक पैसा नहीं लाए। अरे भाई, क्या निवेश के पैसे मैं बोरी या कट्टे में भरकर लाता?” मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि उनकी सरकार ने अब तक 15 लाख करोड़ के एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) किए हैं, जो राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश लाने में सहायक होंगे।

कांग्रेस पर सीधा हमला: “डायरी-पेन साथ में लेकर चलें और हिसाब लगाएं”

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपने साथ डायरी और पेन लेकर चलें ताकि वे हिसाब-किताब कर सकें। उन्होंने दावा किया कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का जोर सफाईकर्मियों के योगदान पर भी रहा।

सफाईकर्मियों के लिए विशेष घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष ध्यान रख रही है। सफाईकर्मियों को किट उपलब्ध कराने और सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए उनकी भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने वाल्मीकि समाज के योगदान की भी सराहना करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में वाल्मीकि समाज का बड़ा योगदान है, खासकर स्वच्छता अभियान में। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से आग्रह किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरी मेहनत से काम करें, ताकि राज्य को उच्च स्थान मिले।

कांग्रेस पर चुनावी झूठे वादों का आरोप

मुख्यमंत्री ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने सफाईकर्मियों की कोई भर्ती नहीं निकाली और सिर्फ चुनाव के वक्त झूठे वादे किए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वाल्मीकि समाज के हिसाब से भर्ती निकाली है और उनकी सरकार ने पहले भी 21 हजार पदों पर भर्ती की थी।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार आने वाले समय में 5 साल के भीतर 10 लाख नौकरियां देगी, जिसमें 4 लाख सरकारी नौकरियां होंगी और 6 लाख नौकरियां निजी क्षेत्र में जनरेट की जाएंगी। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बताते हुए कहा कि अब तक की भर्तियों का कैलेंडर जारी किया जा चुका है और जल्द ही और भी भर्तियों के कैलेंडर जारी किए जाएंगे।

बीजेपी और वाल्मीकि समाज के बीच अटूट संबंध

मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि समाज के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि भाजपा और वाल्मीकि समाज के बीच अटूट संबंध हैं। उन्होंने कहा कि समाज सेवा में वाल्मीकि समाज का योगदान अहम है और सफाई अभियान को जन-जन का अभियान बनाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है।

नवल महाराज का पैनोरमा बनेगा, हॉस्टल के लिए जमीन की घोषणा

समारोह के अंत में मुख्यमंत्री ने जोधपुर में नवल महाराज का पैनोरमा बनाने की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने वाल्मीकि समाज के लिए हॉस्टल निर्माण के लिए जमीन देने की घोषणा की। विधायक कालीचरण सराफ ने भी हॉस्टल निर्माण का खर्च विधायक कोष से देने की बात कही।

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading