शोभना शर्मा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उपचुनाव की एक सभा में धारा 370 को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। देवली उनियारा के भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को फिर से बहाल करना अब नामुमकिन है। उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तो राहुल गांधी क्या, उनके पापा भी आ जाएं, तो भी धारा 370 को कश्मीर में फिर से लागू नहीं कर सकते। उन्होंने कांग्रेस को “लूट और झूठ पर चलने वाली पार्टी” करार देते हुए भाजपा की उपलब्धियों का बखान किया और कांग्रेस पर कई आरोप लगाए।
कांग्रेस पर तीखे प्रहार
टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस सभा में सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से किए गए वादों का सिर्फ 10% ही पूरा किया है, जबकि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र मानकर 50% से ज्यादा वादे निभाए हैं। सीएम ने चुनौती दी कि अब धारा 370 को फिर से लागू करना नामुमकिन है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है और 200 से अधिक लोगों को जेल भेज चुकी है।
भाजपा की उपलब्धियां और योजनाएं
सीएम भजनलाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने युवाओं से सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने का वादा भी किया। सीएम ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि राजस्थान में बेरोजगारी को कम किया जाए और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने पेपर लीक मामले में अपनी सरकार के सख्त रुख का उल्लेख करते हुए बताया कि इस मामले में कई लोगों को जेल भेजा गया है।
मदन राठौड़ का कांग्रेस पर प्रहार
सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा सहित कई नेताओं का नाम लेकर उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। राठौड़ ने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस नेताओं से सवाल पूछें कि आखिर वे जेल क्यों गए थे। उन्होंने कहा कि भजनलाल शर्मा की सरकार न सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही है, बल्कि इस तरह के कृत्यों को पूरी तरह से रोकने में भी सफल हो रही है।
भविष्य की योजनाओं का ऐलान
सीएम भजनलाल ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास और रोजगार पर काम कर रही है। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की बात की और साथ ही किसानों को दिन के समय बिजली देने का आश्वासन दिया। उनके अनुसार, यह संकल्प यात्रा भाजपा की सफलता और जनता के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता का परिचायक है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार का एक ही उद्देश्य है – विकास करना और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना।