latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में फ्री स्वेटर-जूते पर असमंजस

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में फ्री स्वेटर-जूते पर असमंजस

मनीषा शर्मा।  राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को सर्दी में स्वेटर और जूते के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट किया कि फिलहाल शिक्षा विभाग केवल फ्री स्कूल ड्रेस ही देगा। अगर कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) फंड पर्याप्त मात्रा में आएगा, तो ही छात्रों को स्वेटर और जूते उपलब्ध कराए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री की घोषणा:
मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान शिक्षा विभाग ने फ्री स्वेटर और जूते देने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। यूनिफॉर्म के अतिरिक्त स्वेटर और जूते देने की योजना को CSR एक्टिविटी के तहत लागू करने की कोशिश की जा रही है।

कांग्रेस सरकार पर निशाना:
मदन दिलावर ने कांग्रेस की पूर्व सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने सरकारी शिक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा, “जहां स्कूल बिल्डिंग और शिक्षकों की कमी थी, वहां इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल दिए गए। हिंदी मीडियम स्कूलों के आधे शिक्षक इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भेज दिए गए। इससे दोनों माध्यमों के छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई। कांग्रेस ने छात्रों की पढ़ाई को डिस्टर्ब करने का काम किया।”

उन्होंने कांग्रेस पर राजस्थान के छात्रों के साथ “दुश्मनी” निकालने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी गलत नीतियों के कारण सरकारी शिक्षा व्यवस्था कमजोर हुई है।

सीएसआर फंड का महत्व:
मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में स्वेटर और जूते जैसी सुविधाएं तभी दी जा सकती हैं, जब सीएसआर फंड पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। फिलहाल विभाग छात्रों को केवल यूनिफॉर्म ही उपलब्ध कराएगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading