शोभना शर्मा। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव 2024 के तहत देवली-उनियारा और खींवसर सीट पर नामांकन का अंतिम दिन खासा राजनीतिक गर्मी लेकर आया। इन सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया और सभा को संबोधित किया। देवली-उनियारा में कांग्रेस की मुश्किलें उस समय बढ़ गईं जब पार्टी के बागी नेता नरेश मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया।
नामांकन के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए नरेश मीणा ने कहा कि वे किसी फिल्म के हीरो और विलेन दोनों हैं। उन्होंने कहा, “चुनाव नहीं, युद्ध लड़ता हूं। स्क्रिप्ट भी मैं ही लिखूंगा और अभिनय भी मैं ही करूंगा।” नरेश मीणा की इस घोषणा ने देवली-उनियारा में कांग्रेस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है।
दौसा में किरोड़ी मीणा पर डोटासरा का निशाना
दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के नामांकन की सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सांसद किरोड़ी मीणा पर तंज कसा। उन्होंने पूछा कि किरोड़ी मीणा ने एसआई भर्ती को निरस्त करने और भ्रष्टाचार मिटाने की बातें की थीं, लेकिन अब वे कहां गईं। डोटासरा ने अपने भाषण में किरोड़ी पर निशाना साधते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी और कहा कि जनता अब डीसी बैरवा के रूप में नए प्रतिनिधि का चुनाव करेगी।
नागौर के खींवसर में भाजपा प्रत्याशी की सभा में ज्योति मिर्धा ने बेनीवाल पर साधा निशाना
नागौर के खींवसर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा में भाजपा नेता ज्योति मिर्धा ने रालोपा के प्रमुख हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए परिवारवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जो नेता परिवारवाद की आलोचना करते हैं, उन्होंने पहले बाई (बहन), फिर भाई और अब पत्नी को टिकट दिलवाया है। मिर्धा ने कहा कि इस चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष के चलते मुकाबला और रोचक हो गया है।
भजनलाल शर्मा ने दी कांग्रेस की योजनाओं की जानकारी
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी सरकार के संकल्प पत्र में किए गए वायदों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ईआरसीपी और यमुना जल समझौते पर काम किए जाने की जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि लूणी नदी इस बार 20 साल बाद बही, जो उनकी सरकार की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने संकल्प को पूरा करने की तमन्ना रखते हैं, उनके लिए ऊपर वाला भी मदद करता है।
कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं ने दी नामांकन सभाओं में उपस्थिति
विधानसभा उपचुनावों को लेकर आज नामांकन का अंतिम दिन है और इसी के साथ भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित किया। देवली-उनियारा और खींवसर सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
चुनावी स्थिति और प्रत्याशियों की रणनीतियां
राजस्थान के इन उपचुनावों में देवली-उनियारा और खींवसर सीट दोनों ही अत्यधिक महत्त्वपूर्ण मानी जा रही हैं। जहां एक ओर कांग्रेस बागियों से निपटने में जुटी है, वहीं भाजपा रालोपा के साथ जटिल संबंधों के कारण चुनाव में नया समीकरण बना रही है। कांग्रेस अपने विकास कार्यों को भुनाने का प्रयास कर रही है जबकि भाजपा ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर हमला बोल दिया है।
राजस्थान उपचुनाव 2024 में देवली-उनियारा और खींवसर सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। बागी उम्मीदवार और तीखे भाषणों के चलते ये उपचुनाव रोमांचक हो गए हैं। नामांकन के बाद चुनावी सभाओं में बड़े नेताओं के संबोधन ने राजनीतिक पारा और बढ़ा दिया है।