latest-newsक्राइमजयपुरराजस्थान

JDA में भ्रष्टाचार: तहसीलदार, JEN समेत 7 कर्मचारी घूस लेते पकड़े गए

JDA में भ्रष्टाचार: तहसीलदार, JEN समेत 7 कर्मचारी घूस लेते पकड़े गए

शोभना शर्मा । जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने तहसीलदार, जेईएन और अन्य कर्मचारियों समेत 7 लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। ये भ्रष्टाचार की कहानी तब सामने आई जब एक व्यक्ति ने अपनी जमीन का भू-उपयोग बदलवाने के लिए जेडीए में आवेदन किया, लेकिन फाइल को आगे बढ़ाने के लिए अफसर और कर्मचारी 13 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।

यह मामला तब और भी गंभीर हो गया जब परिवादी ने ACB में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, जेडीए जोन 9 के तहसीलदार लक्ष्मीकांत गुप्ता, गिरदावर रुकमणी और रविकांत शर्मा, जेईएन खेमराज मीणा, पटवारी श्रीराम शर्मा, और गिरदावर विमला मीणा के साथ उसके दलाल पति महेश चंद मीणा ने 13 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

ACB ने शिकायत का सत्यापन कर सभी आरोपियों को ट्रेप करने की योजना बनाई। शुक्रवार शाम, परिवादी ने जेडीए कार्यालय में पहुंचकर आरोपियों को क्रमशः रिश्वत की रकम दी। इस दौरान ACB की टीम ने दबिश देकर सभी 7 आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया।

इस ट्रेप में तहसीलदार लक्ष्मीकांत गुप्ता को 50 हजार रुपये, गिरदावर रुकमणी और रविकांत शर्मा को 20-20 हजार रुपये, जेईएन खेमराज मीणा को 40 हजार रुपये, और पटवारी श्रीराम शर्मा को 20 हजार रुपये लेते हुए पकड़ा गया। गिरदावर विमला मीणा और उसके पति महेश चंद मीणा को भी गिरफ्तार किया गया।

महेश चंद मीणा, जो कई सालों से जेडीए में दलाली कर रहा था, भ्रष्टाचार का मुख्य किरदार था। अब ACB की टीमें सभी आरोपियों के निजी आवासों की तलाशी ले रही हैं और जोन 9 की दर्जनभर फाइलें जब्त कर अन्य भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रही हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading