मनीषा शर्मा , अजमेर। लोकसभा चुनावों के लिए मतगणना 4 जून को होने वाली हैं। 7 चरणों मे संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों का परिणाम भी 4 जून को मतगणना के बाद जारी होगा। राजस्थान मे मतगणना 4033 राउन्ड में पूरी होगी। प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के लिए 29 मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती होगी। मतगणना की वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी कवरेज के साथ ही मतगणना स्थल पर ट्रेंड-टीवी पर भी रुझान जारी होंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य के 25 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 29 मतगणना केंद्र होंगे। जोधपुर, नागौर, करौली-धौलपुर एवं गंगानगर लोकसभा क्षेत्रों में दो-दो मतगणना केंद्र होंगे। प्रदेश में ईवीएम के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती 4,033 राउंड में पूरी होगी। इसके लिए कम से कम 20 राउंड की काउंटिंग होगी, जबकि ज्यादा से ज्यादा 28 राउंड की मतगणना होगी। मतगणना के लिए कुल 235 कक्ष होंगे, जबकि पोस्टल बैलेट के लिए 62 कक्ष होंगे। ईवीएम के मतों की गणना के लिए 2,713 टेबल्स और पोस्टल बैलेट एवं ईटीबीपीएस से डाले गए मतों की गणना के लिए 800 टेबल्स लगाई जाएंगी।
गुप्ता ने बताया कि मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मतगणना टेबल्स के लिए कुल 3500 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश में मतगणना के लिए 1200 से ज्यादा एआरओ की ट्रेनिंग हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कुल 56 मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। ईवीएम की मतगणना टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग स्टाफ तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा। इसी प्रकार, पोस्टल बैलेट की गणना टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एक काउंटिंग सुपरवाइजर, दो काउंटिंग असिस्टेंट तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा। माइक्रो ऑब्जर्वर केन्द्र सरकार के विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी होंगे।