UPSC-2016 की टॉपर रहीं टीना डाबी (IAS Tina Dabi) एक बार फिर अपनी पर्सन लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. 28 साल की उम्र में टीना दूसरी शादी करने वाली हैं. उन्होंने राजस्थान के ही IAS प्रदीप गवांडे ((IAS Pradeep Gawande)) को अपना जीवन साथी चुना है. वह फिलहाल फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी हैं और उनके होने वाली पति राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं.
सोशल मीडिया पर टीना अपने नए लाइफ पार्टनर के साथ एक नई फोटो शेयर की है. IAS टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे के साथ अपने सोशल मीडिया पेज पर फोटो शेयर करते हुए एक खास मैसेज लिखा है. टीना ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘तुमने मेरी जिंदगी में मुस्कान बिखेर दी’. अब दोनों की शादी की चर्चाएं तेज हो गई है. माना जा रहा है कि अप्रैल में डाबी और गवांडे शादी के बंधन में बंध सकते हैं. शादी जयपुर में ही हो सकती है और यहीं कपल अपना रिसेप्शन भी प्लान कर सकता है.
2015 में केवल 22 साल की उम्र में टीना ने यूपीएससी टॉप किया था. उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है. वह डीयू के 2011-2012 के सेशन की पॉलिटिकल साइंस की टॉपर भी रही हैं. महाराष्ट्र में 9 दिसंबर 1980 को जन्मे प्रदीप गवांडे टीना से 13 साल बड़े हैं. गवांडे चुरू के कलेक्टर रह चुके हैं. दोनों की यह दूसरी शादी है.
इससे पहले टीना डाबी ने अपने ही बैच के आईएएस अफसर अतहर आमिर से साल 2018 में शादी की थी. दोनों की शादी का काफी चर्चा भी हुई थी. हालांकि 2020 में टीना और अतहर ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था. फिर उन्होंने जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई थी. इसके बाद 2021 में कोर्ट ने दोनों का तलाक मंजूर कर लिया था. अब तलाक के एक साल बाद टीना अपने जीवन की शुरुआत अपने लाइफ पार्टनर के साथ करने जा रही हैं.
टीना डाबी ने साल 2015 में आईएएस एग्जाम टॉप किया था. इसके बाद से ही उनका नाम काफी सुर्खियों में रहा. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगीं. वे अक्सर मेटिवेशनल पोस्ट शेयर किया करती थीं. बताया जाता है कि उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनका जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था. हालांकि परिवार राजस्थान के जयपुर में रहता है. फिलहाल टीना राजस्थान के फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी के पोस्ट पर हैं.