शोभन शर्मा। जैसलमेर जिले के रामदेवरा में बाबा रामदेवजी के भादवा मेले में लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। 24 अगस्त तक 5 लाख से ज्यादा भक्त बाबा की समाधि के दर्शन कर चुके हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, और गुजरात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। 6 दिन की पैदल यात्रा करके या बाइक, ट्रेन और बस से लोग बाबा के दर्शन के लिए आ रहे हैं।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दर्शन का समय 20 घंटे (सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक) कर दिया गया है। समाधि परिसर में श्रद्धालुओं के लिए लाइव दर्शन की सुविधा दी गई है, जिसमें बड़ी एलईडी स्क्रीन पर आरती देखी जा सकती है। सुरक्षा के लिए 2100 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे और 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
रामदेवरा सरोवर में स्नान के लिए एसडीआरएफ की टीम और कुशल तैराक मौजूद रहेंगे। मेले के लिए रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। प्रशासन द्वारा बिना अनुमति के पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। मेले का समापन 14 सितंबर को कृष्ण पक्ष एकादशी के दिन होगा।