latest-newsदेश

CSIR UGC NET रिजल्ट 2024: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

CSIR UGC NET रिजल्ट 2024:  ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

शोभना शर्मा।  काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) ने CSIR UGC NET एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें केवल क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को रिजल्ट में अपने रोल नंबर की जांच करनी होगी।

3 कैटेगरी में हुए उम्मीदवार क्‍वालिफाई

CSIR UGC NET रिजल्ट 2024 में कैंडिडेट्स को तीन प्रमुख कैटेगरी में क्‍वालिफाई किया गया है:

  1. CSIR JRF स्कीम:
    इस स्कीम के तहत, कुल 1963 उम्मीदवारों ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) हासिल की है। ये उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए भी पात्र हैं। हालांकि, 11 उम्मीदवार ऐसे हैं जो केवल JRF के लिए पात्र हैं, मगर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नहीं।
  2. कैटेगरी 2:
    इस कैटेगरी के तहत, 3,172 उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर बनने और PhD में दाखिला लेने के लिए पात्र हैं।
  3. कैटेगरी 3:
    इस कैटेगरी में कुल 10,969 उम्मीदवार सिर्फ PhD में एडमिशन के लिए पात्र हैं।

रिजल्ट चेक करने का तरीका

उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  1. csirhrdg.res.in वेबसाइट पर जाएं।

  2. “CSIR UGC NET Result 2024” लिंक पर क्लिक करें।

  3. जारी की गई PDF फाइल को डाउनलोड करें।

  4. PDF में अपने रोल नंबर को खोजें।

PhD के लिए 1 साल तक वैध रहेगा रिजल्ट

CSIR ने यह भी स्पष्ट किया है कि कैटेगरी 2 और कैटेगरी 3 में क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट PhD में एडमिशन के लिए एक साल तक मान्य रहेगा। हालांकि, PhD में प्रवेश संबंधित यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटरव्यू और वाइवा प्रदर्शन के आधार पर होगा।

CSIR JRF स्कीम और पात्रता

CSIR JRF स्कीम के तहत चयनित उम्मीदवारों को रिसर्च फेलोशिप दी जाएगी, और वे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम में क्वालिफाई होने वाले 1963 उम्मीदवारों को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के पास उच्च शिक्षा में अध्यापन का एक नया मौका होगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading