latest-newsक्राइमराजस्थान

राजस्थान में पीएम मोदी को धमकी देने का मामला: IB की कार्रवाई में साइबर ठगी का खुलासा

राजस्थान में पीएम मोदी को धमकी देने का मामला: IB की कार्रवाई में साइबर ठगी का खुलासा

मनीषा शर्मा । राजस्थान के डीग जिले में पीएम नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पर धमकी देने के मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम ने कार्रवाई की। इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी को मारने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं और इस धमकी का कनेक्शन राजस्थान से मिलने पर IB की टीम ने भरतपुर रेंज के डीग जिले में अचानक छापेमारी की। इस दौरान दो संदिग्ध युवकों, राहुल और साकिर, को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले मामले में इन युवकों के मोबाइल नंबर से संबंधित जानकारी मिली थी। हालांकि, पूछताछ में इन युवकों से कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई, जिसके बाद IB की टीम जयपुर लौट गई।

लेकिन इसी दौरान स्थानीय पहाड़ी थाना पुलिस ने दोनों युवकों को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, राहुल और साकिर साइबर ठगी के कई मामलों में वांछित थे और इनके पास से 13 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, ये दोनों बदमाश सोशल मीडिया पर हथियार बेचने के विज्ञापन डालकर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।

इस पूरी घटना से डीग जिले में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई इस कार्रवाई ने न केवल धमकी देने के मामले को उजागर किया बल्कि साइबर अपराध के एक बड़े नेटवर्क का भी खुलासा किया है। अब पुलिस और IB इस मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि इस अपराध के पीछे छिपे अन्य संदिग्धों का भी पर्दाफाश किया जा सके।

सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं और इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रही हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading