मनीषा शर्मा। उत्तर भारत में हो रही बारिश और बर्फबारी का सीधा असर राजस्थान में देखने को मिला है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर और सीकर समेत 5 जिलों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी 40 मीटर से भी कम हो गई, जिससे सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में दिन का तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा। यहां अधिकतम तापमान क्रमशः 21.9°C और 22.8°C दर्ज किया गया। विशेषज्ञों ने इन जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
कोहरे के कारण दुर्घटनाएं
झुंझुनूं जिले के नयासर बाइपास पर घने कोहरे की वजह से कार सवारों को सड़क दिखाई नहीं दी। एक मोड़ पर गाड़ी सीधी खाई में लटक गई। हालांकि, दोनों सवार सुरक्षित रहे।
अन्य जिलों का हाल
पिछले 24 घंटे में राजस्थान का सबसे गर्म जिला बाड़मेर रहा, जहां अधिकतम तापमान 33.8°C दर्ज हुआ। वहीं, जयपुर, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में दिन का तापमान 31°C के आसपास रहा।
राज्य के 12 शहरों में न्यूनतम तापमान 15°C से नीचे दर्ज किया गया। इनमें सीकर, फतेहपुर, पिलानी, उदयपुर, चूरू और माउंट आबू जैसे जिले शामिल हैं। माउंट आबू में सबसे कम तापमान 9.4°C रिकॉर्ड किया गया।
दिन-रात के तापमान में अंतर
हालांकि, रात की सर्दी अपेक्षाकृत सामान्य रही। विशेषज्ञों का कहना है कि मिड नवंबर तक न्यूनतम तापमान 15°C से नीचे आ जाता है, लेकिन इस बार अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।
मौसम का पूर्वानुमान
आने वाले दिनों में राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में घने कोहरे का असर जारी रह सकता है। किसानों और आमजन को सुबह और रात के समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
राजस्थान में कोहरे और सर्दी ने नवंबर के मध्य में ही दस्तक दे दी है। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में दिन का तापमान 23°C से नीचे रिकॉर्ड हुआ है, जिससे कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनी है। घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को अलर्ट रहने की जरूरत है।