शोभना शर्मा। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 21 कुंडीय महायज्ञ कार्यक्रम में भाग लेकर प्रदेश में सुख-शांति, सुरक्षा और प्रगति की कामना की। यह कार्यक्रम सर्व हिंदू समाज और गायत्री परिवार द्वारा विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वीकेआई रोड़ नंबर 17 में आयोजित किया गया। आयोजन के मुख्य आकर्षण में सामूहिक हवन और यज्ञ की परंपरा थी, जिसे उपस्थित सभी जनों ने श्रद्धा एवं उत्साह के साथ देखा।
कार्यक्रम के दौरान, दिया कुमारी ने महिलाओं के साथ बैठकर उनके हाल-चाल जाने और उनके अनुभवों को साझा करने का भी अवसर प्राप्त किया। उन्होंने इस आयोजन में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा, “हवन और यज्ञ हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने का एक अद्भुत साधन हैं। हवन पूजा से मन में शांति आती है, सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वातावरण में औषधीय गुणों के कारण शुद्धता बनी रहती है।” उन्होंने आगे कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान एवं ध्यान का यह अद्वितीय माध्यम न केवल मानसिक शांति प्रदान करता है बल्कि सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द भी बढ़ाता है।
दिया कुमारी ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि हमारे देश की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक धरोहर को संरक्षित करना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आधुनिकता की रफ्तार में इस सांस्कृतिक विरासत को खोने से रोकने के लिए हमें मिलजुल कर ऐसे प्रयासों को बढ़ावा देना चाहिए। सामूहिक रूप से हवन करने से समुदाय में एकता और एकजुटता की भावना प्रबल होती है, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं।
इस अवसर पर दिया कुमारी ने सभी उपस्थितजन से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से ऐसे आयोजनों में भाग लें और अपने जीवन में आध्यात्मिकता को शामिल करें, ताकि न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामूहिक जीवन में भी समृद्धि और संतुलन बना रहे।