मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान के बेस्ट विलेज घोषित किए गए देवमाली में शनिवार को डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव की परंपरा, संस्कृति और विकास की जरूरतों का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
देवनारायण मंदिर के दर्शन और ग्रामीणों का स्वागत
दिया कुमारी ने सबसे पहले देवनारायण मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। ग्रामीण महिलाओं ने परंपरागत लोक गीतों के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के साथ चूल्हे के पास बैठकर भोजन भी किया, जिससे उनका जुड़ाव और सादगी स्पष्ट झलकी।
ग्रामीणों की मुख्य मांगे
ग्रामीणों ने देवमाली की पहाड़ी पर रोप-वे बनाने की मांग की ताकि मंदिर तक पहुंचना आसान हो सके। साथ ही, मसूदा से देवमाली तक टू-लेन सड़क और ब्यावर से मसूदा तक फोर-लेन सड़क की भी मांग की गई। इसके अलावा, गांव में मोबाइल टावर और इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी को भी प्रमुख समस्या बताया गया।
डिप्टी सीएम का आश्वासन
दिया कुमारी ने कहा कि देवमाली गांव हमारी सदियों पुरानी परंपरा को आज भी जीवित रखे हुए है। उन्होंने गांव को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने और यहां आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विकास सुनिश्चित करने का वादा किया।
“गांव का विकास सरकार की प्राथमिकता है। रोप-वे, सड़क और मोबाइल कनेक्टिविटी पर जल्द कार्यवाही होगी।”
पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील
गांव के मुख्य चौराहे पर मौजूद ‘आई लव देवमाली’ के पास खड़े होकर दिया कुमारी ने सभी पर्यटकों को देवमाली आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि देवमाली की प्राकृतिक खूबसूरती और सांस्कृतिक धरोहर इसे राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल कर सकती है।
प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश
दिया कुमारी ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को सड़क निर्माण, रोप-वे परियोजना और मोबाइल नेटवर्क की समस्याओं पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के जरिए गांव के विकास को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
गांव की सांस्कृतिक पहचान
डिप्टी सीएम ने देवमाली की सांस्कृतिक धरोहर की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांव आज भी हमारी परंपराओं को संरक्षित किए हुए है। इसे और बेहतर बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी का देवमाली दौरा गांव के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। रोप-वे, सड़क और कनेक्टिविटी की परियोजनाएं इस क्षेत्र को न केवल पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करेंगी बल्कि स्थानीय लोगों की जीवनशैली में भी सुधार लाएंगी।