मनीषा शर्मा, अजमेर। जिले के नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने ग्राम रामसर के देवेश कटारिया हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी विजयशंकर टांक ने कबूल किया कि 4 अगस्त की रात दोनों ने साथ में शराब पी थी। इसी दौरान हुए झगड़े में विजयशंकर ने देवेश को गांव के तालाब के कुएं में धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक देवेश का शव 6 अगस्त को तालाब के कुएं में मिला, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। देवेश के मामा चेतन हिंडूनिया की शिकायत पर पुलिस ने विजयशंकर और अन्य दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज में विजयशंकर का अकेले लौटना कैद हो गया था, जिससे पुलिस को मामले का सुराग मिला। पुलिस ने विजयशंकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।