मनीषा शर्मा। राजस्थान की राजनीति में सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार कांग्रेस नेता और गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके धर्मेंद्र राठौड़ ने बीजेपी के खिलाफ बड़ा सियासी दांव खेला है। एक वायरल वीडियो में राठौड़ ने बीजेपी पर राजपूत समाज की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान का मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया गया।
वायरल वीडियो ने मचाया सियासी बवाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में धर्मेंद्र राठौड़ ने बीजेपी के फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब राजस्थान में सत्ता परिवर्तन की बात हो रही थी, तो यह चर्चा थी कि गजेंद्र सिंह शेखावत या राजेंद्र राठौड़ में से किसी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “हम मानते थे कि गजेंद्र सिंह मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन अब यह सिर्फ एक इंतजार बनकर रह गया है।”
राठौड़ ने न केवल राजस्थान बल्कि मध्य प्रदेश की राजनीति का भी जिक्र किया और कहा, “मध्य प्रदेश में भी जब चुनाव हुए, तो यह चर्चा थी कि नरेंद्र सिंह तोमर मुख्यमंत्री बन सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राजपूत समाज की लगातार उपेक्षा हो रही है, जिसे महसूस किया जा सकता है।”
राजपूत समाज की उपेक्षा पर सवाल
धर्मेंद्र राठौड़ ने अपने बयान में राजपूत समाज की अनदेखी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज ने हमेशा अपने बलिदान और मेहनत से समाज और देश की सेवा की है। इसके बावजूद उन्हें राजनीति में वह स्थान नहीं मिल रहा है, जिसके वे हकदार हैं। राठौड़ ने कहा, “डेमोक्रेसी में वोट की ताकत होती है। हमें इसे भूलना नहीं चाहिए और जब भी मौका मिले, अपनी उपेक्षा का हिसाब जरूर करना चाहिए।”
बीजेपी में बढ़ा सियासी पारा
धर्मेंद्र राठौड़ के इस बयान और वायरल वीडियो ने बीजेपी के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। राजपूत समाज की अनदेखी का आरोप लगाकर राठौड़ ने बीजेपी को सीधे निशाने पर लिया है। इस बयान से बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं।
कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पहले ही बीजेपी के नेतृत्व पर तीखे हमले कर चुके हैं। डोटासरा ने भजनलाल शर्मा की सरकार को ‘पर्ची सरकार’, ‘सर्कस सरकार’, और ‘यू-टर्न सरकार’ कहकर आलोचना की है। अब धर्मेंद्र राठौड़ के बयान से कांग्रेस ने बीजेपी पर अपना हमला और तेज कर दिया है।
राजपूत समाज के वोट पर सियासी नजर
राजस्थान की राजनीति में राजपूत समाज का वोट हमेशा से अहम रहा है। धर्मेंद्र राठौड़ ने राजपूत समाज की उपेक्षा का मुद्दा उठाकर इसे सियासी बहस का केंद्र बना दिया है। उन्होंने कहा, “डेमोक्रेसी में मौका मिलने पर हमें अपनी ताकत दिखानी चाहिए।”
राजनीतिक पारा चढ़ा
धर्मेंद्र राठौड़ के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इसे कांग्रेस का सियासी दांव बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे राजपूत समाज के हितों के लिए उठाई गई आवाज के रूप में देख रहे हैं।