शोभना शर्मा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबलों में अब राजस्थानी भाषा में कमेंट्री सुनाई दे सकती है। राजस्थान के खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने बताया कि इसको लेकर BCCI और ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत जारी है। इसके अलावा, राजस्थान रॉयल्स से भी इस पहल में सहयोग मांगा गया है।
BCCI के अधिकारियों से होगी चर्चा
नीरज पवन ने बताया कि 1 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की टीम जयपुर पहुंचेगी। इस दौरान राजस्थानी भाषा में कमेंट्री को लेकर भी चर्चा होगी ताकि जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को लागू किया जा सके।
भोजपुरी और हरियाणवी में हो रही है कमेंट्री, अब राजस्थानी की बारी
खेल विभाग के सचिव ने कहा कि राजस्थान में 8 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं और दुनियाभर में बसे लाखों प्रवासी राजस्थानी भाषा का प्रयोग करते हैं। जब IPL में भोजपुरी और हरियाणवी भाषा में कमेंट्री हो सकती है, तो राजस्थानी में भी होनी चाहिए।
राजस्थानी भाषा में कमेंट्री की तैयारी शुरू
राजस्थानी में कमेंट्री करने के लिए कुछ लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
ये वे लोग हैं, जिन्हें क्रिकेट और राजस्थानी भाषा दोनों की अच्छी समझ है।
इस पहल से स्थानीय दर्शकों को अपने क्षेत्रीय भाषा में क्रिकेट का आनंद मिलेगा।
BCCI से अप्रूवल मिलने के बाद होगा प्रसारण
नीरज पवन ने कहा कि अगर BCCI से अप्रूवल मिल जाता है, तो ब्रॉडकास्टर्स के सहयोग से जल्द ही राजस्थानी भाषा में IPL की कमेंट्री शुरू हो सकती है।
राजस्थान रॉयल्स भी करेगा सहयोग
राजस्थान रॉयल्स ने भी राजस्थानी भाषा में कमेंट्री की पहल का समर्थन किया है।
यह प्रयास राज्य की संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देने में मदद करेगा।
भविष्य में सभी मैचों में राजस्थानी कमेंट्री का लक्ष्य
राजस्थान खेल विभाग इस बात का प्रयास कर रहा है कि आने वाले समय में सभी IPL मैचों की ब्रॉडकास्टिंग में राजस्थानी भाषा भी शामिल हो।