latest-newsअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदेशदौसाराजनीतिराजस्थानसीकर

डोटासरा का पीएम मोदी पर पलटवार: नर्मदा नहर और पेपर लीक पर सवाल

डोटासरा का पीएम मोदी पर पलटवार: नर्मदा नहर और पेपर लीक पर सवाल

मनीषा शर्मा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नर्मदा नहर के पानी से संबंधित दावों को झूठा करार दिया और उन पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि पीएम मोदी ने हनुमानगढ़, झुंझुनूं और सीकर में नर्मदा का पानी पहुंचाने का दावा करके जनता को भ्रमित करने की कोशिश की है।

उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान को झूठा करार देते हुए कहा कि “नर्मदा का पानी आज भी बाड़मेर और जालोर की ओर जा रहा है, न कि शेखावाटी के जिलों में।” डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को झूठे वादों के सहारे गुमराह करने का काम कर रही है और नई घोषणाओं के नाम पर पुरानी परियोजनाओं को दोहरा रही है।

“नर्मदा नहर कांग्रेस लाई थी, तब मोदी क ख ग सीख रहे थे”

डोटासरा ने नर्मदा नहर परियोजना के इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की सरकार थी, जिसने इंदिरा गांधी नहर जैसी योजनाओं को लागू किया और बाड़मेर, जैसलमेर जैसे सूखाग्रस्त क्षेत्रों तक पानी पहुंचाया। उन्होंने कहा, “जब इंदिरा गांधी नहर परियोजना की शुरुआत हुई थी, तब मोदी क ख ग सीख रहे होंगे। कांग्रेस ने राजस्थान को पानी देने के लिए ऐतिहासिक योजनाएं बनाई हैं, जबकि भाजपा झूठे दावे कर रही है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री के बयानों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में ही शेखावाटी के जिलों के लिए पेयजल योजनाएं बन चुकी थीं।

डोटासरा का तर्क:

  • कांग्रेस सरकार ने 2008 से 2013 के बीच शेखावाटी में पानी पहुंचाने की योजना बनाई।
  • 2022 में इंदिरा गांधी नहर परियोजना का विस्तार करते हुए 8798 करोड़ रुपए की परियोजना मंजूर की गई।
  • 8 जुलाई 2022 को वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो चुकी थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री पुरानी परियोजनाओं को अपनी नई उपलब्धि बताकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं।

पेपर लीक और भर्तियों पर भाजपा सरकार पर हमला

डोटासरा ने पेपर लीक की घटनाओं को लेकर भी भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि जब भाजपा सरकार में कोई परीक्षा हो ही नहीं रही है, तो पेपर लीक कैसे होंगे? उन्होंने इसे भाजपा सरकार की नाकामी बताते हुए कहा कि राजस्थान में रोजगार देने के नाम पर केवल संविदा भर्तियां हो रही हैं।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “भर्तियां निकलती हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं होती। कुछ दिन पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती संविदा पर निकाली गई थी, लेकिन भाजपा सरकार ढंग से 6000 पद भी नहीं भर पाई।”

“दिल्ली से आ रही टेंडरों की पर्ची”

डोटासरा ने भाजपा पर प्रशासनिक अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली से टेंडर पास करवाए जा रहे हैं और राज्य के मुख्यमंत्री को इस बारे में कुछ भी पता नहीं होता। उन्होंने कहा कि ठेके देने की पर्चियां दिल्ली से अधिकारियों को दी जा रही हैं, जिससे राज्य सरकार को अप्रत्यक्ष रूप से कमजोर किया जा रहा है।

डोटासरा ने इसे “बड़ा दुर्भाग्य” बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है कि कौन से विभाग में कौन-सा टेंडर किसे दिया जा रहा है।

ERCP समझौते पर सवाल

ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को लेकर डोटासरा ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राजस्थान के हितों को फिर से बेच दिया है।

डोटासरा ने कहा कि पहले भी भाजपा सरकार ने समझौतों में राज्य के हितों की अनदेखी की थी और अब ईआरसीपी समझौते में भी ऐसा ही किया गया है। उन्होंने मांग की कि भाजपा सरकार स्पष्ट करे कि इस समझौते में पेयजल और सिंचाई के लिए कितना पानी रखा गया है।

वन नेशन-वन इलेक्शन के खिलाफ कांग्रेस का रुख

डोटासरा ने वन नेशन-वन इलेक्शन के मुद्दे पर भी भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यह योजना लोकतंत्र को कमजोर करने वाली है और कांग्रेस इसका हर स्तर पर विरोध करेगी।

उन्होंने कहा, “यह योजना अफसरशाही को सत्ता सौंपने की साजिश है। भाजपा को न प्रशासन का अनुभव है, न ही राजनीति की समझ। कांग्रेस पार्टी इस योजना के खिलाफ कोर्ट जाएगी।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर वादा खोखला

डोटासरा ने प्रधानमंत्री के पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर किए गए वादों की पोल खोलते हुए कहा कि आज भी राजस्थान में पेट्रोल की कीमत हरियाणा से 11 रुपए अधिक है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि पेट्रोल की दरें हरियाणा के बराबर की जाएंगी, लेकिन यह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ।

प्रधानमंत्री के नर्मदा परिक्रमा वाले बयान पर प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि नर्मदा का पानी राजस्थान के जिलों तक पहुंच रहा है। उन्होंने इसे विज्ञान का कमाल बताते हुए कहा था कि नर्मदा अब खुद परिक्रमा करने निकली है और हनुमानगढ़ तक पहुंच रही है।

डोटासरा ने इस बयान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नर्मदा का पानी अभी केवल बाड़मेर और जालोर तक ही सीमित है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता को गुमराह करना भाजपा की आदत बन चुकी है।

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading