latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थानसीकर

सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाल करवाकर रहेंगे: डोटासरा

सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाल करवाकर रहेंगे: डोटासरा

शोभना शर्मा। राजस्थान की राजनीति में नया मोड़ आया है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर कड़ा हमला करते हुए घोषणा की है कि सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को बहाल करवाने के लिए बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। इंडिया गठबंधन की सभा में डोटासरा ने भाजपा की सरकार को “पर्ची सरकार” कहते हुए उनकी कार्यशैली और नीतियों पर सवाल उठाए।

डोटासरा ने कहा, “यह भाजपा की औकात नहीं है कि सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला खत्म कर दे। हमारे संघर्ष की जीत होगी और यह जिले वापस बनेंगे। राजस्थान की यह पर्ची सरकार घुटने टेकने पर मजबूर हो जाएगी।”

भाजपा पर तीखे आरोप

डोटासरा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह पर्चियों के सहारे शासन कर रही है। उन्होंने कहा, “यह लोग मंदिरों में घूमते हैं और पर्चियों से सरकार चलाते हैं। लेकिन हम इनके घुटने टिका देंगे। न केवल संभाग और जिला बहाल करवाएंगे बल्कि नगर निगम भी इनके हाथ से लेंगे।”

इंडिया गठबंधन की सभा में बड़ा समर्थन

सीकर में आयोजित इंडिया गठबंधन की सभा में चूरू, झुंझुनूं और नीमकाथाना के कई सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, छात्र संगठन, बार संघ और किसान संगठन शामिल हुए। सभा में शनिवार को सीकर बंद रखने की घोषणा की गई और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

बड़ा जन आंदोलन छेड़ने की तैयारी

डोटासरा ने कहा कि यह संघर्ष केवल कांग्रेस का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता का है। “यह एक बड़ा जन आंदोलन बनेगा। हम इसे जीतकर दिखाएंगे। यह किसी पॉलिटिकल पार्टी की जीत नहीं होगी, बल्कि जनता की जीत होगी,” उन्होंने कहा।

डोटासरा ने यह भी स्पष्ट किया कि इस आंदोलन के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। “हमारा हारने का रिकॉर्ड नहीं है। मोदी भी यह बात जानता है,” उन्होंने कहा।

सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला का महत्व

डोटासरा ने कहा कि सीकर संभाग बनने से क्षेत्र में बड़े बदलाव आने वाले थे।

  • चिकित्सा: संभाग बनने से एम्स जैसी बड़ी चिकित्सा सुविधाएं यहां आतीं।
  • शिक्षा: आईआईटी और अन्य बड़े संस्थान क्षेत्र में स्थापित होते।
  • परीक्षाएं: बड़ी परीक्षाएं संभाग स्तर पर होतीं, जिससे स्थानीय युवाओं को लाभ मिलता।

डोटासरा ने बताया कि सीकर को एजुकेशन हब के रूप में देखा जा रहा था। “संभाग बनने के बाद बड़े घराने यहां यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोलने के लिए तैयार थे। लेकिन अब भाजपा की निकम्मी सरकार ने हमारी ग्रोथ को खत्म करने का काम किया है,” उन्होंने कहा।

भाजपा सरकार पर धोखे का आरोप

डोटासरा ने भाजपा पर धोखे से सत्ता में आने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह पंचायत और नगर निकाय के चुनाव इसलिए नहीं करवा रहे क्योंकि इन्हें पता है कि जनता इनके साथ नहीं है। धोखे से सत्ता हासिल की है।”

डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल को चुनौती देते हुए कहा, “अगर आपमें दम है तो भरतपुर में उपचुनाव करवाकर भाजपा का जिला प्रमुख बनवाइए। अगर नहीं कर पाए, तो मान लीजिए कि आपमें दम नहीं है।”

जनता की उम्मीदों का समर्थन

डोटासरा ने कहा कि सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाल करवाने का मुद्दा केवल राजनीतिक नहीं है। यह जनता की उम्मीदों और क्षेत्र के विकास से जुड़ा हुआ है। “हमारी यह लड़ाई जनता की लड़ाई है। भाजपा ने हमारी उम्मीदों को तोड़ने की कोशिश की है, लेकिन हम इसे सफल नहीं होने देंगे।”

राइजिंग राजस्थान का विरोध

डोटासरा ने भाजपा की “राइजिंग राजस्थान” पहल की भी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना के तहत भाजपा ने बड़े उद्योगपतियों को जमीनें लुटवाई हैं। “यह हमारी जमीनें उद्योगपतियों को बेच रहे हैं और विकास के नाम पर जनता को धोखा दे रहे हैं,” उन्होंने कहा।

सीकर बंद और आगामी रणनीति

सभा में यह तय किया गया कि शनिवार को सीकर बंद रखा जाएगा। इसके अलावा, आगामी दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। जनसभाओं और रैलियों के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा और भाजपा की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading