मनीषा शर्मा, अजमेर। मंगलियावास थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी (Illegal Liquor Smuggling )के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नैशनल हाइवै 8 पर अंग्रेजी शराब के 76 कार्टन के साथ ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। ड्राइवर ट्रक में शराब को छुपाकर लेकर जा रहा था। शराब की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए है।
जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलियावास थाना पुलिस को ट्रक में अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर मांगलियावास थानाधिकारी सुनील ताडा ने टीम का गठन कर सरधना नेशनल हाईवे 8 पर नाकाबंदी की। ट्रक को रुकवाकर चेकिंग की गई, जिसमें अंग्रेजी शराब के 76 कार्टन बरामद हुए। पूछताछ के बाद चित्तौड़गढ़ निवासी ट्रक ड्राइवर धनराज खारोल (50) पुत्र रूपलाल को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि शराब की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए कीमत है। ड्राइवर शराब कहां लेकर जा रहा था, इस बारे में पूछताछ जारी है।