latest-newsजयपुरझुंझुनूनागौरबारांबांसवाड़ाराजस्थानसवाई माधोपुरहेल्थ

राजस्थान: पांच नए मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र जल्द शुरू करने के प्रयास

राजस्थान:  पांच नए मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र जल्द शुरू करने के प्रयास

शोभना शर्मा। राजस्थान सरकार प्रदेश के पांच नए मेडिकल कॉलेजों में इस वर्ष से शैक्षणिक सत्र शुरू करने के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) में अपील करेगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव  शुभ्रा सिंह ने बताया कि नागौर, सवाई माधोपुर, बारां, बांसवाड़ा एवं झुंझुनूं में स्थापित किए जा रहे नए मेडिकल कॉलेजों के प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिए गए हैं क्योंकि ये आयोग के मापदण्डों के अनुरूप सुविधाएं प्रदान नहीं कर सके।

सिंह ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग इन कमियों को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते मानकों को पूर्ण करने में विलम्ब हुआ है। राज्य सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से भी आग्रह किया है कि इन कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र जल्द से जल्द प्रारंभ हो सके।

राज्य सरकार राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के साथ संपर्क में है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है कि सभी मानक जल्द से जल्द पूर्ण हों ताकि शैक्षणिक सत्र प्रारंभ किया जा सके।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading