मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर उत्तर क्षेत्र में 1.25 किलोमीटर लंबे नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह नाला सीआर बिल्डिंग चौरसियावास रोड से शुरू होकर वैशाली नगर तक जाएगा, जिसकी लागत ₹4.73 करोड़ है। यह नाला अभियंता नगर, गांधीनगर, अरावली नगर, गौरी नगर, चौधरी कॉलोनी होते हुए प्रेस क्लब के सामने से गुजरेगा, जिससे क्षेत्र में जलभराव की पुरानी समस्या का समाधान होगा।
शिलान्यास समारोह के दौरान देवनानी ने स्पष्ट रूप से कहा कि नालों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर क्षेत्र में वर्षा ऋतु के दौरान होने वाली जलभराव की समस्या से स्थायी निजात दिलाने हेतु लगभग ₹40 करोड़ की लागत से कुल 7 नए नालों का निर्माण प्रस्तावित है। इनमें से कई नाले आनासागर झील के आसपास के इलाकों में बनाए जाएंगे, जिन पर ₹24 करोड़ खर्च होंगे। इसके अलावा ₹16 करोड़ की लागत से अन्य क्षेत्रों में भी ड्रेनेज प्रोजेक्ट्स शुरू होंगे।
देवनानी ने बताया कि जलनिकासी के स्रोतों पर अतिक्रमण से न सिर्फ जल प्रवाह रुकता है बल्कि इससे बड़े स्तर पर नुकसान की संभावना भी बढ़ जाती है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि जल निकासी के सभी मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखना आवश्यक है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि बांडी नदी के अतिक्रमण हटाए गए और अजमेर के प्रसिद्ध ‘सेवेन वंडर्स’ स्थल को भी इसी कारण से हटाना पड़ा।
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान सरकार के दोनों बजटों में अजमेर के विकास के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें जयपुर-अजमेर रोड पर ₹10 करोड़ की लागत से आकर्षक प्रवेश प्लाजा का निर्माण, रोडवेज वर्कशॉप को शहर से बाहर शिफ्ट कर मल्टी मॉडल बस स्टैंड बनाना, आईटी पार्क की स्थापना, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय और एक विशाल खेल मैदान की योजना शामिल है, जिसमें एक साथ 40,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता होगी।
देवनानी ने कहा कि अजमेर को एक स्मार्ट, स्वच्छ और व्यवस्थित शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके तहत पर्यटन स्थलों का विकास, मूलभूत सुविधाओं का विस्तार और नागरिकों की भागीदारी से शहर की तस्वीर बदली जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं, जिससे अजमेर तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर महापौर ब्रजलता हाड़ा सहित कई पार्षद और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।