मनीषा शर्मा। अजमेर में बिजली आपूर्ति की अनियमितताओं और देरी से कनेक्शन देने की शिकायतों पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने अजमेर डिस्कॉम मुख्यालय में संभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL) की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए गए।
टाटा पावर पर गंभीर आरोप
अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल ने बैठक में शिकायत की कि टाटा पावर समयबद्ध तरीके से कनेक्शन जारी करने और नए संसाधन विकसित करने में विफल रही है।
- पिछले 5 वर्षों में 30,000 नए उपभोक्ताओं के जुड़ने के बावजूद कंपनी ने कोई नया संसाधन नहीं बनाया।
- कनेक्शन जारी करते समय उपभोक्ताओं से अतिरिक्त डिमांड चार्ज लिया गया।
इस पर मंत्री नागर ने टाटा पावर की व्यवस्थाओं की जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिस्टम सुधारने पर जोर
बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने बिजली आपूर्ति के सिस्टम को मजबूत करने और नई परियोजनाओं को गति देने पर जोर दिया।
उन्होंने 400 केवी जीएसएस (उदयपुर) और 220 केवी जीएसएस (नाथद्वारा) की प्रगति का जायजा लिया।
कृषि उपभोक्ताओं के लिए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 25-30 फीडरों का प्रसारण तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए।
रबी की फसल के लिए कृषि उपभोक्ताओं को 6 घंटे निर्बाध बिजली और घरेलू एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।
समस्याओं का समय पर समाधान करने के निर्देश
ऊर्जा मंत्री ने जले हुए ट्रांसफार्मर को तुरंत बदलने और कनेक्शन समय पर जारी करने के आदेश दिए।
अधिकारियों को निर्देश:
उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान।
रबी सीजन के लिए विद्युत आपूर्ति में बाधा न हो।
निगम भंडारों में पर्याप्त सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
नई योजनाएं और विकास कार्य
मंत्री नागर ने कहा कि पिछली सरकार की अदूरदर्शिता के कारण बिजली आपूर्ति में समस्याएं हुईं। अब सरकार बिजली तंत्र को सुधारने और मजबूत करने के लिए काम कर रही है।
नए जीएसएस: नए ग्रिड सबस्टेशन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
कुसुम योजना और आरडीएसएस: योजनाओं की प्रगति और उनके प्रभावों का भी विस्तार से विश्लेषण किया गया।
सौर ऊर्जा योजनाएं: पीएम सूर्य घर योजना की वर्तमान स्थिति और क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।
मीडिया से बातचीत में क्या बोले मंत्री?
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री नागर ने कहा, “सरकार बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। रबी सीजन के दौरान कृषि उपभोक्ताओं की मांग को प्राथमिकता दी जाएगी।”