latest-newsअजमेरराजस्थान

EO-RO एग्जाम मॉडल ANSWER-KEY जारी

EO-RO एग्जाम मॉडल ANSWER-KEY जारी

शोभना शर्मा।  राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 से सम्बंधित मॉडल उत्तर पुस्तिका जारी कर दी है। आयोग ने इस सूचना के साथ यह भी घोषणा की है कि उम्मीदवार अब से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्तियाँ केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि निर्धारित शुल्क के साथ आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें, क्योंकि आपत्तियाँ दर्ज कराने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2025 रात 12 बजे तक रखी गई है।

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक, श्री आशुतोष गुप्ता ने यह स्पष्ट किया है कि आपत्तियाँ आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम में ही दर्ज कराई जानी चाहिए। उम्मीदवारों को अपने आपत्तियों के साथ प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण प्रस्तुत करने अनिवार्य होंगे, क्योंकि यदि संलग्न किए गए प्रमाण असंगत या अपर्याप्त पाए गए तो आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस प्रक्रिया में केवल वही आपत्तियाँ स्वीकार की जाएंगी, जो परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों द्वारा ही दर्ज कराई गई होंगी।

आपत्तियाँ दर्ज कराने के लिए आयोग ने प्रत्येक प्रश्न पर एक निश्चित आपत्ति शुल्क तय किया है, जो कि प्रत्येक प्रश्न के लिए एक सौ रुपये है (सेवा शुल्क अतिरिक्त)। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके रिक्रूटमेंट पोर्टल में उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन आब्जेक्शन) पर क्लिक कर आपत्ति दर्ज करानी होगी। इस प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार को ई-मित्र कियोस्क या पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे के माध्यम से कुल आपत्ति शुल्क का भुगतान करना होगा। यह भी उल्लेखनीय है कि शुल्क के अभाव में दर्ज की गई आपत्तियाँ स्वीकृत नहीं की जाएंगी और आयोग द्वारा एक बार जमा किए गए शुल्क को वापस नहीं किया जाएगा।

ऑनलाइन आपत्तियाँ केवल 24 से 26 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेंगी। निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद आपत्ति दर्ज कराने का लिंक स्वतः निष्क्रिय हो जाएगा। उम्मीदवारों से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार के तकनीकी अड़चन या समस्या के समाधान के लिए वे recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल करें या फोन नंबर 9352323625 एवं 7340557555 पर संपर्क करें।

इस परीक्षा में स्वायत्त शासन विभाग के लिए कुल 111 पदों (EO के 90 और RO के 21) के लिए प्रतियोगिता हुई। कुल 4 लाख 37 हजार 870 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिनमें से 1 लाख 20 हजार 574 उम्मीदवार ही परीक्षा में सम्मिलित हुए। यह आंकड़ा पिछले आयोजन से कम है। पिछली बार, 14 मई 2023 को आयोजित परीक्षा में 1 लाख 96 हजार 483 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस संदर्भ में यह ध्यान देने योग्य है कि पेपर लीक और नकल के आरोपों के चलते आयोग ने 25 अक्टूबर 2024 को परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया था और पुनः परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया।

इस प्रकार, उम्मीदवारों के लिए यह आवश्यक हो जाता है कि वे अपने आपत्तियों को सावधानीपूर्वक और नियमों के अनुसार ऑनलाइन दर्ज कराएं, ताकि किसी भी त्रुटि के कारण उनकी आपत्ति अस्वीकार न हो जाए। आयोग द्वारा निर्धारित सभी नियमों और शुल्क का पालन करते हुए उम्मीदवार अपनी आपत्तियाँ दर्ज कर सकते हैं। यह कदम उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है जो मॉडल उत्तर पुस्तिका में किसी प्रकार की त्रुटि या अस्पष्टता देखते हैं और उचित संशोधन चाहते हैं।

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे समय रहते अपनी आपत्तियाँ दर्ज कर लें, क्योंकि निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के पश्चात कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान सभी तकनीकी निर्देशों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है, जिससे कि आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading