शोभना शर्मा, अजमेर। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अजमेर प्रवास के दौरान पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राज्य की जल क्रांति का सूत्रधार बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की प्राथमिकता में इस परियोजना को शामिल किया गया है। यह परियोजना पीने और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराएगी।
रावत ने बताया कि ईआरसीपी परियोजना भाजपा सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसमें पार्वती और काली सिंध नदियों के पानी को राजस्थान के विभिन्न जिलों तक पहुंचाया जाएगा। इसके पहले चरण के कार्यों के लिए टेंडर और वर्क आर्डर जारी किए जा चुके हैं। अजमेर जिले में द्वितीय चरण के अंतर्गत कार्य होंगे, जिसमें जिले के बांधों और तालाबों को इस परियोजना से जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा, मंत्री ने यमुना जल समझौते और नर्मदा जल के अतिरिक्त उपयोग पर भी चर्चा की, जिससे सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिलों को लाभ होगा। तीर्थराज पुष्कर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए भी सरकार द्वारा योजनाएं बनाई जा रही हैं।