मनीषा शर्मा, अजमेर। दरगाह के बाहर भड़काऊ नारे लगाने के मामले में अब अंतिम फैसला 16 जुलाई को आएगा। 26 दिन पूर्व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में फाइनल सुनवाई हुई थी और आज 12 जुलाई की डेट दी गई थी। इस मामले में 22 गवाह और 32 दस्तावेज पेश किए गए थे।
17 जून को दरगाह के निजाम गेट पर भड़काऊ भाषण दिए गए थे, जिसके बाद दरगाह थाने में मामला दर्ज किया गया था। घटना के समय 2500-3000 लोगों की भीड़ थी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि गौहर चिश्ती और अहसानुल्लाह को हैदराबाद से पकड़ा गया था।
अहसानुल्लाह फरार चल रहा है और उसकी अलग से ट्रायल चलेगी। कॉन्स्टेबल जयनारायण जाट की रिपोर्ट के अनुसार, भाषण और नारेबाजी से भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने की कोशिश की गई थी। अब न्यायालय 16 जुलाई को अपना अंतिम फैसला सुनाएगा।