latest-newsअजमेरराजस्थान

RAS main exam में फर्जी प्रवेश पत्र से शामिल होने पर युवती के खिलाफ FIR दर्ज

RAS main exam में फर्जी प्रवेश पत्र से शामिल होने पर युवती के खिलाफ FIR दर्ज

मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 में फर्जी प्रवेश पत्र के साथ सम्मिलित होने की कोशिश करने पर एक युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। परीक्षा 20 और 21 जुलाई 2024 को अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी।

उदयपुर के राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय में युवती माला गोयल ने सामान्य ज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा में शामिल होने का प्रयास किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पाया कि यह परीक्षा केंद्र सूची में नहीं था, जिसके बाद जिला कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और मामला आयोग को प्रेषित किया गया।

जांच में पाया गया कि युवती का प्रवेश पत्र कूट रचित एवं जाली था, जिसमें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा प्रवेश पत्र को कांट-छांट कर फर्जी प्रवेश पत्र तैयार किया गया था। माला गोयल आरएएस प्री परीक्षा 2023 में असफल रही थी और मुख्य परीक्षा हेतु पात्र नहीं थी।

कंट्रोल रूम प्रभारी द्वारा भूपालपुरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उदयपुर पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच के लिए मामला पदमपुर पुलिस थाने, श्रीगंगानगर को प्रेषित किया है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading