अजमेरक्राइमराजस्थान

अजमेर में निजी स्कूल की 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, आरोपी अरबाज और इरफान गिरफ्तार

अजमेर में निजी स्कूल की 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, आरोपी अरबाज और इरफान गिरफ्तार

राजस्थान के अजमेर में 11वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। जिसमें मुख्य आरोपी का नाम इरफान और अरबाज है। आरोपियों ने पहले अपनी एक सहेली के जरिए पीड़िता को इंस्टाग्राम से दोस्ती के जाल में फाँसा, फिर उसके साथ गैंगरेप किया और बाद में लड़की को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर प्रताड़ित करने लगा। उसने उससे 5 लाख रुपए तक ऐंठे और बाद में 10 लाख रुपए माँगने लगा।

जिसके बाद अब पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर ये केस दर्ज किया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि अक्टूबर 2023 में कोचिंग सेंटर पर उनकी बेटी की एक लड़की से दोस्ती हुई थी। उसी लड़की ने बेटी को इंस्टा पर इस लड़के से दोस्ती करने को कहा। बेटी ने उस समय तो वो आईडी ब्लॉक कर दी, मगर फिर से उस सहेली ने बेटी की दोस्ती उस लड़के से करवाई। फिर एक दिन उसके इंस्टा का आईडी पासवर्ड चुरा लिया और आईडी का दुरुपयोग शुरू कर दिया।

अश्लील चैट्स करके बेटी को ब्लैकमेल किया गया, उस पर शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाया गया, आपत्तिजनक तस्वीरें लेकर उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे माँगे गए। लड़की इतना परेशान हो गई कि वो घर में चोरी करके उन लोगों को पैसे देने लगी। जब भी ये लोग लड़की से पैसे लेने आते तो उसके साथ अश्लील हरकतें करते। इरफान ने पीड़िता के साथ संबंध बनाने को कहता।

मार्च 2024 में इरफान की डिमांड बढ़ने लगी। उसने लड़की से 10 लाख रुपए की डिमांड की। रकम सुनकर लड़की डिप्रेशन में आ गई। वहीं जब घर में रखी नकदी गायब होने के बारे में उससे पूछा गया तो उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में सब कुछ बताया। पिता ने लड़की की बातें सुनने के बाद पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी के साथ 5 लोगों ने गैंगरेप किया है।

आपको बता दें कि इस मामले में मुख्य आरोपित इरफान, उसके साथी अरबाज सहित एक नाबालिक सहित 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाने के सीआई अरविंद सिंह चारण के मुताबिक ये केस गंभीर है और इसमें कई बड़ी गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं। वहीं जिस लड़की ने दोस्ती कराई फसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है। आरोपित इरफान के फोन से अश्लील फोटो मिले हैं। इनकी फॉरेंसिक जाँच कराई जाएगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading