latest-newsअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदौसाराजनीतिराजस्थानसीकर

गहलोत का BJP और RSS पर हमला: “संविधान मानने से किया इनकार

गहलोत का BJP और RSS पर हमला: “संविधान मानने से किया इनकार

मनीषा शर्मा। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर तीखा हमला बोला है। जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि BJP और RSS का न तो संविधान पर विश्वास था, न ही डॉ. भीमराव अंबेडकर पर। “ये सबके पास प्रूफ है। आरएसएस के मुखिया ने तो संविधान मानने से ही इनकार कर दिया था। इनकी आजादी के आंदोलन में कोई भागीदारी नहीं थी। ये लोग सिर्फ गुमराह करते हैं।”

गहलोत ने कहा कि अंबेडकर को सम्मान कांग्रेस ने दिया। “उन्हें संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया और कानून मंत्री बनाया। BJP ने अंबेडकर के लिए क्या किया है?”

ईआरसीपी पर उठाए गंभीर सवाल

पूर्व सीएम ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “ईआरसीपी के मामले पर अब बीजेपी के अंदर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका नाम बदलकर पीकेसी-ईआरसीपी रख दिया, लेकिन इसका समझौता गुप्त क्यों है?”

गहलोत ने पूछा कि क्या इस समझौते से राजस्थान के हितों की रक्षा हो रही है। “पानी की समस्या आजादी के बाद से है। प्रदेशवासियों की चिंता है कि इस समझौते से क्या फायदा होगा। केवल पत्थर रखकर शिलान्यास करने से कुछ नहीं होगा। मध्यप्रदेश के साथ क्या समझौता हुआ है, इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।”

राहुल गांधी की सत्य-अहिंसा की राजनीति

अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की राजनीति की सराहना की और कहा, “राहुल गांधी सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर राजनीति करना चाहते हैं। उनके परिवार में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी शहीद हो चुके हैं। उनके पिता के हत्यारे को माफ करने की पैरवी करने वाला व्यक्ति क्या धक्का दे सकता है?”

उन्होंने संसद में राहुल गांधी को लेकर लगाए गए आरोपों पर कहा कि वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। “उस वीडियोग्राफी को क्यों छुपाया जा रहा है? देश और दुनिया राहुल गांधी के बारे में जानती है। यह भाजपा का प्रोपेगेंडा है।”

भांकरोटा हादसे पर दुख व्यक्त

जयपुर में हुए भांकरोटा हादसे पर गहलोत ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने इसे “बहुत ही हृदय विदारक घटना” बताया, जिसमें बेकसूर लोग मारे गए और घायल हुए। उन्होंने कहा कि सरकार को इस घटना से सबक लेकर ठोस फैसले लेने चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें।

महात्मा गांधी पर अभिजीत का बयान: “सिरफिरा ही ऐसा कह सकता है”

सिंगर अभिजीत द्वारा महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपति कहने वाले बयान पर गहलोत ने कहा, “यह बेवकूफी भरी बात है। कुछ सिरफिरे लोग गांधी के बारे में इस तरह के बयान देते हैं। 2 अक्टूबर को पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाता है। जिन्होंने दुनिया को शांति और अहिंसा का रास्ता दिखाया, उनके बारे में ऐसा बयान सिर्फ सिरफिरा ही दे सकता है।”

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading