कोटा में राज्यपाल की विजिट के दौरान एक अज्ञात शख्स ने स्कूलों में बम लगाने की धमकी मेल के जरिए दी। यह सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। डीएसपी प्रथम योगेश शर्मा ने बताया कि सुबह 10-11 बजे के बीच पुलिस को मेल के माध्यम से बम लगाने की जानकारी मिली थी।
सूचना के अनुसार, मेल में लिखा था कि “स्कूल में हमने बम लगाए हैं।” इस धमकी की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वायड की टीम को जवाहर नगर नाले के पास स्थित स्कूल में भेजा। टीम ने स्कूल में जाकर बम की छानबीन की, लेकिन जांच में यह धमकी फर्जी पाई गई।
सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि शहर के तीन अलग-अलग निजी स्कूलों में मेल के जरिए बम रखने की धमकी मिली थी। पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए डॉग स्क्वायड, इंटेलिजेंस और ATS की टीम के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया। जांच के दौरान बम की सूचना फर्जी निकली, लेकिन पुलिस अब भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मेल कहां से आया।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऐसी अफवाहों से घबराने की आवश्यकता नहीं है और यदि किसी को ऐसी कोई सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इस घटना ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था और स्कूलों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को उजागर किया है। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में तत्परता दिखाई और यह सुनिश्चित किया कि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।