शोभना शर्मा। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (एमडीएसयू) का 12वां दीक्षांत समारोह शनिवार, 30 मार्च को आयोजित होगा। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। समारोह में 40 गोल्ड मेडल और शोध उपाधियां प्रदान की जाएंगी। शुक्रवार को इस भव्य आयोजन की रिहर्सल सत्यार्थ सभागार में की गई।
समारोह की प्रमुख बातें
समारोह की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी, जिसमें आमंत्रित अतिथियों और विद्यार्थियों को सुबह 10:45 बजे तक अपनी सीट ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी स्वागत भाषण देंगे।
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री प्रो. मंजू बाघमार भी समारोह में भाग लेंगे।
स्वर्ण पदक और शोध उपाधियां सत्र 2023-24 के मेधावी विद्यार्थियों को वितरित की जाएंगी।
बाहरी विद्यार्थियों के लिए आवास व्यवस्था
एमडीएस यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अजमेर से बाहर से आने वाले स्वर्ण पदक विजेता विद्यार्थियों के लिए अपाला शोध संस्थान में ठहरने की विशेष व्यवस्था की है, ताकि वे समारोह में सुचारू रूप से भाग ले सकें।
लाइव प्रसारण पर अनिश्चितता
पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दीक्षांत समारोह को सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग करने की योजना थी। लेकिन, इंटरनेट कनेक्शन की समस्या के कारण प्रसारण को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, अंतिम निर्णय आयोजन से पहले लिया जाएगा।