latest-newsजयपुरदेशराजस्थान

राजस्थान दिवस: अल्बर्ट हॉल पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

राजस्थान दिवस: अल्बर्ट हॉल पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

मनीषा शर्मा। राजधानी जयपुर में राजस्थान दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन हुआ। अल्बर्ट हॉल पर आयोजित राज्यस्तरीय सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी और बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे़ की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ।

राजस्थान दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाने की घोषणा

इस बार राजस्थान दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर मनाया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की थी कि अब से राजस्थान दिवस इसी तिथि पर मनाया जाएगा। गौरतलब है कि 30 मार्च 1949 को सरदार वल्लभभाई पटेल ने वृहद राजस्थान का उद्घाटन किया था, लेकिन इस बार पारंपरिक पंचांग के अनुसार तिथि निर्धारित की गई।

अल्बर्ट हॉल पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का जलवा

कार्यक्रम में राजस्थानी और बॉलीवुड कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। रवींद्र उपाध्याय, आकांक्षा शर्मा, मधु भाट, पीयूष पवार, करनबीर बोहरा और मांगणियार ग्रुप ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके अलावा, कत्थक और फोल्क डांस फ्यूजन की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम का समापन भव्य आतिशबाजी के साथ हुआ, जिसने आयोजन को और भी यादगार बना दिया।

प्रदेशभर में उत्साह के साथ मनाया गया राजस्थान दिवस

राजस्थान दिवस पर पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिरों में विशेष आरती, घरों में दीप जलाकर पर्व का स्वागत किया गया। जयपुर सहित अन्य जिलों में भी सांस्कृतिक आयोजनों में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने कलाकारों को किया सम्मानित

इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कलाकारों को सम्मानित किया और प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने की बात कही। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, पर्यटन और कला-संस्कृति विभाग के शासन सचिव रवि जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहे।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading