शोभना शर्मा, अजमेर। मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल में 36वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य समापन हुआ। इस दो दिवसीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी उपस्थित रहीं। समारोह में सालभर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को कई महत्वपूर्ण ट्रॉफियों और पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
प्रमुख पुरस्कार और ट्रॉफियां
समारोह में छात्राओं को उनके योगदान और प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में ट्रॉफी प्रदान की गई। मेयो स्पिरिट के लिए जमीला सिंह ट्रॉफी, उत्कृष्ट सेवा और मदद के लिए एमसीजीएस ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ सदन की ट्रॉफी, इंटर हाउस कम्युनिटी सर्विस कप, कम्प्यूटर साइंस में उत्कृष्ट योगदान, सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर जैसी ट्रॉफियों के साथ-साथ ड्रामेटिक्स में उत्कृष्टता और सह-पाठ्य गतिविधियों में योगदान के लिए भी छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने संबोधन में बेटियों की सफलता और देश के विकास में उनके योगदान को सराहा। उन्होंने मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल को बेस्ट रेजिडेंशियल स्कूल का खिताब मिलने पर भी गर्व जताया और सभी छात्राओं और स्टाफ को बधाई दी। इसके साथ ही, उन्होंने पुष्कर फेयर के आयोजन पर भी चर्चा की और इसे और भव्य बनाने के प्रयासों की जानकारी दी।
मेयो की प्रतिष्ठित पूर्व छात्राओं की भागीदारी
इस समारोह में मेयो की दो प्रमुख पूर्व छात्राओं ने भी हिस्सा लिया जिन्होंने अपने-अपने खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है।
- महेश्वरी चौहान – पेरिस ओलंपियन-2024, दोहा (कतर) में आयोजित शॉटगन ओलंपिक क्वालीफिकेशन चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता।
- विवान कपूर – इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन वर्ल्ड कप फाइनल 2024 में ट्रैप शूटिंग में रजत पदक विजेता, और 2022 नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता।
वार्षिक खेल दिवस और अन्य आयोजन
इस दो दिवसीय समारोह का आयोजन कई प्रमुख कार्यक्रमों से भरा हुआ था। पहले दिन जापानी कॉन्सेप्ट ‘वाबी साबी’ पर आधारित एक्जिबिशन हुई, जहां छात्राओं ने अपनी कला और शिल्प कौशल का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, जूनियर और मिडिल स्कूल की छात्राओं ने एक वैरायटी एंटरटेनमेंट प्रोग्राम भी प्रस्तुत किया। शाम को खेल गतिविधियों के अंतर्गत एच.एल. दत्त पवीलियन में स्पोर्ट्स इवेंट्स का आयोजन किया गया।
दूसरे दिन सवाई मान सिंह पोलो ग्राउंड में एक्वेस्ट्रियन मीट का आयोजन हुआ, जिसमें मेयो गर्ल्स ने घुड़सवारी के विभिन्न शो, जैसे माउंटेड एस्कॉर्ट, फ्लैग होस्टिंग, स्टैंडिंग सैल्यूट, टेंट पेगिंग, क्रॉस टेंट पेगिंग आदि का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, जिमखाना, शो जंपिंग, सिक्स बार और म्यूजिकल राइड जैसी गतिविधियों ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा।
वार्षिक नाटक प्रस्तुति
शाम को मुक्ताकाश मंच पर मेयो गर्ल्स के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया मुख्य नाटक ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ इस समारोह की एक विशेष प्रस्तुति रही। छात्राओं के द्वारा नाटक के माध्यम से न केवल उनकी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन हुआ, बल्कि उनकी संगीत और निर्देशन में भी प्रतिभा झलकी।