latest-newsकोटाराजस्थान

कोटा में हाड़ौती का सबसे बड़ा महिला उद्यमी मेला: 141 स्टॉल्स पर शॉपिंग

कोटा में हाड़ौती का सबसे बड़ा महिला उद्यमी मेला: 141 स्टॉल्स पर शॉपिंग

मनीषा शर्मा । कोटा में 16-17 अक्टूबर को नक्षत्र ग्रुप द्वारा हाड़ौती का सबसे बड़ा महिला उद्यमी मेला आयोजित होने जा रहा है। झालावाड़ मेन रोड स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित इस एग्जीबिशन में 141 महिला उद्यमी विभिन्न राज्यों से आ रही हैं, जो अपने-अपने प्रोडक्ट्स की स्टॉल्स लगाएंगी। इस मेले का खास आकर्षण है वैडिंग कलेक्शन, दीपावली के लिए डेकोरेटिव आइटम्स, कपड़े, ज्वेलरी, हैंडमेड प्रोडक्ट्स, अचार, पापड़, परफ्यूम और साबुन जैसे उत्पाद। शादियों और त्योहारों के लिए यह एक आदर्श शॉपिंग डेस्टिनेशन होगा।

ऑनलाइन बिक्री का विकल्प

मेले में महिला उद्यमियों को अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचने का भी अवसर मिलेगा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि नक्षत्र ग्रुप कई वर्षों से महिलाओं को उद्यमिता में प्रोत्साहित करने के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। ग्रुप की सदस्य नीलम विजय के अनुसार, इस एग्जीबिशन में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महिला उद्यमियों को एक मंच पर लाया जा रहा है, जहां उनके प्रोडक्ट्स को शहरवासी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं।

परिवार के लिए शॉपिंग और फूड कोर्ट का आनंद

इस महिला उद्यमी मेले में शॉपिंग करने के लिए शहरवासियों को मुफ्त एंट्री मिलेगी। साथ ही फूड जोन का भी आयोजन किया गया है, जहां लोग अपने परिवार के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। मेले में हर उम्र के लोगों के लिए आकर्षण के केंद्र बनाए गए हैं, जिससे यह शॉपिंग के साथ मनोरंजन का बेहतरीन अवसर साबित होगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading