मनीषा शर्मा ।राजस्थान में बारिश का दौर आज से तेज होगा और अगले तीन दिन जारी रहेगा। मौसम विभाग ने उदयपुर संभाग के चार जिलों सिरोही, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 जिलों में येलो अलर्ट है, जिनमें उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़, पाली, राजसमंद, जालोर, भीलवाड़ा और बूंदी में भारी बारिश की संभावना है। इस मानसून सीजन में अब तक 132.6MM बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 6% ज्यादा है।
पिछले 24 घंटे में जयपुर ग्रामीण, अलवर, झालावाड़, सीकर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर सहित कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश झालावाड़ के डग एरिया में 52MM दर्ज की गई है। जयपुर के जोबनेर में 22, सीकर के नीमकाथाना में 22, प्रतापगढ़ के दलोत में 20, अलवर के बानसूर में 17, डूंगरपुर के बिच्छीवाड़ा में 6 और धौलपुर में 8MM बारिश दर्ज हुई। अजमेर, चित्तौड़गढ़, कोटा, चूरू और हनुमानगढ़ में हल्की बारिश हुई है।
पश्चिमी राजस्थान में मंगलवार को तेज धूप रही। बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी और बीकानेर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। जैसलमेर में सबसे अधिक तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फलोदी में 42.8, बाड़मेर में 41.2 और बीकानेर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक लो प्रेशर सिस्टम छत्तीसगढ़ के आसपास विदर्भ क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके अलावा एक नया सिस्टम 18 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन अभी दक्षिणी राजस्थान के भागों से होकर गुजर रही है। इन सभी सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर अगले 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहेगा। कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में अति भारी बारिश होने की संभावना है।
सीकर के जीणमाता इलाके में मंगलवार को 50 साल की महिला की फार्म पौंड में डूबने से मौत हो गई। महिला तिरपाल ठीक करने गई थी और बारिश के पानी के कारण पैर फिसल गया। मृतका प्रभाती देवी (50) नागौर की रहने वाली थीं और जीणमाता इलाके में बहू माया देवी के साथ खेत पर काम करती थीं।