शोभना शर्मा। मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों अपने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत राजस्थान की राजधानी जयपुर में हैं। वह आज जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में एक बड़े म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने वाले हैं।
2.5 करोड़ की घड़ी पहनकर हनी सिंह ने दाल-बाटी का लुत्फ उठाया
शुक्रवार रात हनी सिंह मुख्यमंत्री निवास (CMR) पहुंचे, जहां उन्होंने राजस्थान के प्रसिद्ध व्यंजन दाल-बाटी चूरमा का स्वाद लिया। खास बात यह रही कि इस दौरान वे 2.5 करोड़ की ‘रिचर्ड मिल RM 011 रोज़ गोल्ड’ घड़ी पहने नजर आए।
हनी सिंह ने राजस्थान और यहां के लोगों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,
“दुनियाभर में जहां भी जाओ, वहां सबसे रईस लोगों में एक राजस्थानी जरूर मिलेगा। राजस्थानियों का डंका पूरी दुनिया में बजता है। यहां के लोग मेहनती और दूरदर्शी होते हैं।”उन्होंने राजस्थान की जलवायु को कठिन बताते हुए कहा कि यहां रहना और सर्वाइव करना आसान नहीं है, लेकिन इस चुनौतीपूर्ण माहौल में भी राजस्थान के लोग अपनी मेहनत और दूरदृष्टि से सफलता हासिल करते हैं।
JECC में हनी सिंह का मेगा कॉन्सर्ट: 300 बाउंसर तैनात, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस कॉन्सर्ट को हनी सिंह के कमबैक शो के रूप में देखा जा रहा है। यह एक इंटरनेशनल लेवल का इवेंट होगा, जिसमें
लाइव म्यूजिक बैंड
शानदार स्टेज सेटअप
विजुअल इफेक्ट्स
बेहतरीन साउंड और लाइटिंग एक्सपीरियंस
शामिल होंगे।
कॉन्सर्ट की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम
तीन सिक्योरिटी एजेंसियों से 300 बाउंसर तैनात किए गए हैं।
जयपुर पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी।
JECC के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है ताकि इवेंट के दौरान कोई परेशानी न हो।
शाम 7:30 बजे शुरू होगा मुख्य शो
कॉन्सर्ट में हनी सिंह अपने सुपरहिट गानों की परफॉर्मेंस देंगे, जिनमें शामिल हैं –
ब्राउन रंग
डोप शोप
लुंगी डांस
लव डोज
मुख्य शो शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि इससे पहले एक प्री-परफॉर्मेंस होगी।
30 मार्च को हनी सिंह अपने प्राइवेट जेट से जयपुर से रवाना होंगे।
करीब एक दशक बाद जयपुर में हनी सिंह का बड़ा कॉन्सर्ट
हनी सिंह करीब 10 साल बाद जयपुर में एक मेगा स्टेज शो कर रहे हैं।
हालांकि, वह कई शादियों और प्राइवेट इवेंट्स में परफॉर्म कर चुके हैं, लेकिन JECC में होने वाला यह कॉन्सर्ट जयपुर के फैंस के लिए बेहद खास होगा।
हनी सिंह के फैंस उनके लाइव परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और यह शो म्यूजिक लवर्स के लिए एक यादगार अनुभव बनने जा रहा है।