latest-newsअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदौसाराजनीतिराजस्थानसीकर

“मैंने किसी का उधार नहीं रखा, सूद सहित चुकाया है” – सीएम भजनलाल शर्मा

“मैंने किसी का उधार नहीं रखा, सूद सहित चुकाया है” –  सीएम भजनलाल शर्मा

शोभना शर्मा।  राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी प्रतिक्रिया दी और विपक्ष को आड़े हाथों लिया। इस दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने फोन टैपिंग विवाद को लेकर हंगामा किया, लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने भाषण में कांग्रेस पर तीखे हमले जारी रखे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “मैंने किसी का उधार नहीं रखा, हमेशा सूद सहित चुकाया है। देखते जाइए, आगे-आगे क्या होता है।”

सीएम भजनलाल के इस बयान ने सदन का माहौल और ज्यादा गरमा दिया। उनके इस बयान को कांग्रेस पर एक सीधा राजनीतिक पलटवार माना जा रहा है। फोन टैपिंग मामले को लेकर कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने यह संदेश देने की कोशिश की कि उनकी सरकार कांग्रेस के हमलों का जवाब पूरी मजबूती से देगी।

“कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई खुलकर सामने आ रही है”

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की वर्तमान स्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी की अंदरूनी लड़ाई अब खुलकर सामने आ रही है। उन्होंने कहा, “राजस्थान के इतिहास में पहली बार एक किसान परिवार से आने वाले व्यक्ति को इस मौके से वंचित करने के लिए षड्यंत्र रचा गया। कांग्रेस अब सिर्फ राजस्थान से ही नहीं, बल्कि पूरे देश से समाप्त होने की कगार पर है। इनके पाप का घड़ा भर चुका है, दिल्ली के परिणाम देख लेना।”

“चार साल बाद कांग्रेस की स्थिति शून्य हो जाएगी”

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सदन में कांग्रेस के भविष्य पर भी कटाक्ष किया और कहा कि अभी उनकी सरकार को केवल एक साल हुआ है और कांग्रेस के हालात ऐसे हैं। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा, “चार साल बाद इनकी संख्या न के बराबर होगी। यह सदन में नजर भी नहीं आएंगे, मेरी इस बात को लिख लीजिए।”

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, “लक्ष्मणगढ़ से आने वाले हमारे सदस्य ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बिना सोचे-समझे टिप्पणी कर दी। यह उनकी आदत बन चुकी है।” सीएम ने कांग्रेस के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि कांग्रेस अब राजस्थान में 25-30 साल तक सत्ता में नहीं आएगी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस सिर्फ ‘लूटो और खाओ’ की योजना लाने वाली पार्टी बन गई है।”

जल जीवन मिशन पर कांग्रेस पर बड़ा आरोप

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जल जीवन मिशन (JJM) को लेकर कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब जल जीवन मिशन पूरी तरह से अंतिम पायदान पर था। किसान और आम जनता जल संकट से जूझ रही थी। कांग्रेस की नाकामी के कारण प्रदेश की जनता अपने घरों में जल पहुंचने के सपने से वंचित रह गई थी।”

सीएम ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जल जीवन मिशन में भारी घोटाले किए थे, जिनका पर्दाफाश अब हो रहा है। उन्होंने कहा, “राजस्थान की जनता अब कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को अच्छे से समझ चुकी है। उनकी लूट-खसोट की नीतियों के कारण प्रदेश की जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन अब हमारी सरकार पारदर्शिता और विकास के एजेंडे पर काम कर रही है।”

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading