latest-newsजैसलमेरराजस्थान

राजस्थान में 50 नए महाविद्यालय भवनों का लोकार्पण: शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम

राजस्थान में 50 नए महाविद्यालय भवनों का लोकार्पण: शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम

मनीषा शर्मा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर के फतेहगढ़ में 50 नए राजकीय महाविद्यालय भवनों और 9 महाविद्यालयों में नए कक्षा-कक्षों का उद्घाटन किया। इस पहल से 26,370 विद्यार्थी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवनों में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने शिक्षा को केवल रोजगार का माध्यम नहीं, बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास का महत्वपूर्ण साधन बताया।

राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप महाविद्यालयों में सेमेस्टर प्रणाली को अपनाया है, जिससे विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चयन कर सकते हैं। उच्च शिक्षा में कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है, ताकि छात्रों को उद्योग और आधुनिक तकनीक के अनुरूप रोजगार के अवसर मिल सकें।

मुख्यमंत्री ने आगामी योजनाओं की भी घोषणा की, जिनमें 37 नए राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना शामिल है। इसके अलावा, जैसलमेर में सोलर पार्क, सड़कों का निर्माण, और स्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन भी प्रस्तावित है। उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने राज्य सरकार की रोजगारपरक शिक्षा की पहल की सराहना की और भामाशाहों से शिक्षा क्षेत्र में योगदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण की अपील की, जिससे पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता को प्रोत्साहित किया जा सके।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading