शोभना शर्मा, अजमेर। अपेक्षा सिटी में ब्लैक मनी के ज़रिए ख़रीदी जा रही है जमीनें, अजमेर शहर की अपेक्षा सिटी बनी ब्लैक मनी के ज़रिए ज़मीन ख़रीदने का अड्डा, लाखों रुपए के प्लॉट की ख़रीद में हो रही है जमकर ब्लैक मनी का कैश में लेनदेन, अपेक्षा सिटी अजमेर प्लॉट बेचकर लाखों रुपए की कर रहा है टैक्स चोरी, अपेक्षा सिटी अजमेर में सेल्स एजेंट आयकर नियमों की धड़ल्ले से उड़ा रहे हैं धज्जियां, ब्लैक मनी के जरिए डील करवाकर अपेक्षा सिटी अपने एजेंटों को भेजता है विदेश भ्रमण पर भी, ऐसे मामलों में आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर सकता है सख्त कार्यवाही, विभाग ब्लैक मनी के ज़रिए ज़मीन ख़रीदने वाले खरीददारों के साथ एजेंट और अपेक्षा सिटी के डायरेक्टर के ख़िलाफ़ जांच के साथ कर सकता है क़ानूनी कार्यवाही।
latest-newsअजमेरराजस्थान
अपेक्षा सिटी पर आयकर विभाग की सख्त कार्यवाही की संभावना
- by Shobhna Sharma
- 24 January, 2025