मनीषा शर्मा। गुरुवार की सुबह आयकर विभाग ने देशभर में उत्कर्ष कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी करते हुए टैक्स चोरी के आरोपों की जांच की। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और प्रायगपुरा से लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर और दिल्ली तक, कई बड़े शहरों में एक साथ की गई इस कार्रवाई ने छात्रों और संस्थान के स्टाफ के बीच हलचल मचा दी।
आयकर विभाग को जानकारी मिली थी कि उत्कर्ष कोचिंग संस्थान फीस से प्राप्त राशि पर टैक्स चोरी कर रहे हैं। इसी के चलते विभाग ने बड़ी संख्या में टीमों को विभिन्न सेंटरों पर भेजा। इस कार्रवाई में जयपुर और जोधपुर के अलावा अन्य प्रमुख शहरों के सेंटर शामिल थे।
छात्रों और स्टाफ में हड़कंप का माहौल
आयकर विभाग की टीमों के पहुंचने पर सेंटर पर क्लासेज चल रही थीं। अचानक हुई इस छापेमारी से वहां मौजूद छात्र और स्टाफ में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान टीम ने सभी छात्रों को क्लासरूम से बाहर निकाल दिया और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी।
छापेमारी के दौरान संस्थानों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। छात्रों और अभिभावकों ने भी इस कार्रवाई को लेकर चिंता जाहिर की।
क्या है टैक्स चोरी का मामला?
सूत्रों के मुताबिक, उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पर आरोप है कि वे छात्रों से ली गई फीस का पूरा हिसाब-किताब नहीं दिखा रहे थे और इस पर टैक्स चोरी कर रहे थे। कोचिंग संस्थान हर साल लाखों छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराता है और इसके जरिए बड़ी मात्रा में आय अर्जित करता है।
आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
इस छापेमारी में आयकर विभाग ने संस्थानों से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डेटा को जब्त किया है। सूत्रों के अनुसार, आगे की जांच के लिए इन दस्तावेजों की गहनता से पड़ताल की जाएगी।