latest-newsजयपुरबाड़मेरराजस्थान

राजस्थान में बढ़ता प्रदूषण: खैरथल और बीकानेर के स्कूल बंद

राजस्थान में बढ़ता प्रदूषण: खैरथल और बीकानेर के स्कूल बंद

मनीषा शर्मा। राजस्थान में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। खैरथल-तिजारा जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक की छुट्टी 20 से 23 नवंबर तक घोषित कर दी गई है। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने मंगलवार को इसका आदेश जारी किया।

बीकानेर, खैरथल और करौली में मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच गया। भिवाड़ी में तो यह 326 तक दर्ज किया गया। पिछले कुछ दिनों में औद्योगिक क्षेत्रों और ठंडी हवाओं के कारण प्रदूषण का प्रभाव बढ़ा है।

खारा गांव में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर

बीकानेर के खारा गांव में पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं के कारण वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 9 दिन की जांच में पीएम-10 (पार्टिकुलेट मैटर) का स्तर मानक 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से 4 से 15 गुना अधिक पाया गया।

प्रदूषण का स्तर:

  • न्यूनतम: 398 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर
  • अधिकतम: 1528 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर

इसके चलते खारा गांव के निवासियों, खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को सांस की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदूषण के कारण मास्क में बच्चे

खारा गांव के स्कूलों में बच्चे मास्क लगाकर आने को मजबूर हैं। सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल सुमन सेठी ने बताया कि प्रदूषण के कारण बच्चों को श्वास की समस्या हो रही है। डिजिटल बोर्ड और कंप्यूटरों पर भी धूल की मोटी परत जम रही है। ग्रामीण सूरज पारीक ने कहा कि गांव के हर घर में प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं।

प्रशासन की कार्यवाही और प्रदूषण नियंत्रण के प्रयास

  • फैक्ट्रियां बंद करने के नोटिस: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने खारा गांव के पास की 40 फैक्ट्रियों को बंद करने के नोटिस जारी किए हैं।
  • पानी का छिड़काव: सड़कों पर बिखरे पाउडर को नियंत्रित करने के लिए फैक्ट्री मालिकों ने पानी का छिड़काव शुरू किया है।
  • तीन सदस्यीय दल की जांच: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का तीन सदस्यीय दल खारा गांव में वायु गुणवत्ता की स्थिति की जांच कर रहा है।

राजस्थान में AQI और सर्दी का असर

राजस्थान के 26 जिलों में मंगलवार को AQI 200 के पार रहा। सबसे ज्यादा प्रदूषण भिवाड़ी (326), करौली और बीकानेर में दर्ज हुआ। हालांकि, दक्षिणी राजस्थान के सिरोही, प्रतापगढ़, सीकर और बाड़मेर में हवा अपेक्षाकृत साफ रही।

सर्दी के साथ दिन और रात का तापमान गिरा है। मंगलवार को जयपुर, अलवर और सीकर में दिन का तापमान 30°C से नीचे रहा। सबसे ठंडी रात सीकर में रही, जहां न्यूनतम तापमान 7.2°C दर्ज किया गया।

बीकानेर में पीओपी फैक्ट्रियों का असर

बीकानेर के खारा गांव में 40 पीओपी फैक्ट्रियां हैं। यहां के वायु प्रदूषण से स्थानीय निवासियों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। विशेषज्ञों ने कहा कि पीओपी के कण फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

सल्फर डाईऑक्साइड (SO2) और नाइट्रोजन ऑक्साइड (NO2) का स्तर हालांकि सीमा के भीतर है, लेकिन पीएम-10 का स्तर खतरनाक रूप से अधिक है। जिला कलेक्टर ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से इस क्षेत्र की रिपोर्ट मांगी है।

ठंडी हवाओं से राहत नहीं

उत्तर भारत में बर्फबारी और ठंडी हवाओं के कारण राजस्थान में सर्दी बढ़ी है। अगले 4-5 दिनों में तापमान में 1-2°C तक गिरावट की संभावना है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading